रणबीर कपूर और माहिरा खान की फोटो के बाद एक और फोटो वायरल हो रही

0
164

join us-9918956492————-

रणबीर कपूर और माहिरा खान की फोटो के बाद एक और फोटो वायरल हो रही है. दरअसल, इसमें सनी देओल और डिंपल कपाड़िया नजर आ रहे हैं. दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़कर साथ बैठे हुए हैं. फोटो लंदन में किसी सड़क के किनारे की बताई जा रही है. डिंपल के एक हाथ में सिगरेट है जबकि उनका दूसरा हाथ सनी ने थाम रखा है. इन फोटोज को लेकर सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि दोनों आज भी एक-दूसरे के साथ हैं.

 सनी के साथ डिंपल का रिश्ता काफी पुराना है. राजेश खन्ना से अलग होने के बाद डिंपल ने उनका घर छोड़ दिया था. इस दौरान उन्होंने सनी देओल के साथ कई फ़िल्में की. दोनों में काफी करीबी दोस्ती हो गई. बॉलीवुड में उनके अफेयर की चर्चाएं उड़ने लगी. यहां तक कहा गया कि ये कपल एक दूसरे के साथ भी रहने लगा.

हालांकि बाद में उनके अलग होने की खबरें भी आईं. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक एक वक्त में दोनों ने शादी करने का भी मन बना लिया था. अफवाह यह भी उड़ी कि दोनों मंदिर में शादी भी कर ली. हालांकि ये चर्चाएं कभी कन्फर्म नहीं हुईं. एक-दूसरे के साथ अफेयर की बात को दोनों ने खारिज ही किया.

सनी देओल हाल ही में पोस्टर बॉयज में नजर आए थे. कई हीरोइन्स के साथ उनके अफेयर की चर्चा रही. उनमें अमृता सिंह सबसे बड़ा नाम हैं. ये चर्चा तब ख़त्म हुई जब अमृता सिंह ने सैफ अली खान से शादी कर ली थी.

इन दिनों सनी अपने बेटे की लॉन्चिंग की तैयारी कर रहे हैं. जबकि डिंपल आज भी अकेले ही रहती हैं.

बॉलीवुड से जुड़ी गॉसिप के मुताबिक सनी उनके कितना नजदीक थे इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि डिंपल की दोनों बेटियां ट्विंकल और रिंकी, सनी को पापा तक कहती थीं. दोनों के बीच करीब 10 से 11 साल तक रिश्ता बना रहा.

फ्लैश बैक में जाएं तो डिंपल कपाड़िया और सनी देओल ने साथ  5 फिल्मों में काम किया था. दोनों की जोड़ी को दर्शक काफी पंसद करते थे. रील लाइफ के साथ- साथ दोनों का नाम रियल लाइफ में भी जोड़ा जाने लगा था.

सनी देओल की पूजा से शादी हो चुकी थी फिर भी उनका रिश्ता डिंपल के साथ चलता रहा. डिंपल की भी शादी हो चुकी थी लेकिन वो अपने पति राजेश खन्ना से अलग रह रही थीं.

बताया जाता है कि सनी और डिंपल के रिश्ते में उस समय कड़वाहट आ गई जब सनी की जिंदगी में अभिनेत्री रवीना टंडन की एंट्री हुई. लेकिन सनी और रवीना का रिश्ता लंबे समय तक नहीं चला.
——————————————————————————————————————-
अवध न्यूज़ के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडिओ के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here