महंगाई की मार से भगवान भी परेशान

0
184
Join us-9918956492———————————-
देश में अगर सबसे ज्यादा किसी कि बढ़ोतरी हो रही है तो वह है जनसँख्या,महंगाई जिससे सभी लोग परेशान है जितनी तेजी से जनसख्या की बढ़ोतरी हो रही है उतनी ही तेजी से यायायत व महंगाई, हला की बढ़ती महंगाई का एक मात्र कारण जीएसटी व नोटबंदी भी है जिससे खाने पिने संबंधित सामानो से लेकर कॉपी किताब,कपड़ा व यातायात आदि महँगी हुई है |
लोटबंदी व जीएसटी लागु हुए कही महीनों से ऊपर हो चुके पर आज भी ज्यादातर लोग परेशान है
ऐसी ही परेशानी से जूझ रहे मंदिर के पास प्रसाद बेचने वाले लोगो का कहना है की जब से लोटबंदी व जीएसटी लागू हुयी है तब से मंदिर के पास ये भक्त प्रसाद लेना भी कम  कर दिए है जिस से मंदिर में स्थित मूर्ति के पास प्रसाद चढ़ाना भी कम हो गया है |
राजधानी लखनऊ समेत देश के कई राज्यों से लेकर शहर ,गांव के लोग बढ़ती  महँगाईयो का सामना कर रहे है  हला की मिडिल क्लास लोगो पर महंगाई का कुछ ज्यादा प्रभाव नजर नहीं आ रहा है लेकिन गरीब परिवार के लोग आज भी जीएसटी की वजह से बढ़ती महंगाई से बहुत परेशान है
देश में जब से जीएसटी लागू हुआ है तब से कई व्यापारियों पर भरी प्रभाव पड़ा है यहाँ तक की उन्हें अपने व्यापार को ही बंद कर पड़ गया है, ऐसी जानकारी लखनऊ के व्यापारी व कस्टमरों ने बताया है उनका कहना है
ऐसी बात  शहर के छोटे बड़े दुकानों व वहा  से खरीदारी कर रहे क्रेताओं ने बताया एक छोटी सी दुकान में सब्जी बेच रहे मोहन का कहना है कि जीएसटी की वजह से बढ़ती महगाईयों से हम लोगो के साथ साथ करता भी परेशान है, पढ़ने लिखने सम्बंधित सामानो को बेच रहे जीतू का कहना कि भाजपा सरकार में जीएसटी लागू होने की वजह से बढ़ रही महंगाई का असर कॉपी किताब सम्बंधित सामग्रियों पर भी बड़ा असर पड़ा हुआ है जिससे पढ़ाई सम्बंधित चीजे लेने वालो की कतार भी काम हो गयी है हला की आनलाईन मार्केटिन होने से भी हम व्यापारियों
पर महंगाई की मार पड़ी है लेकिन जीएसटी और नोटबांडी से काम
खाद्य प्रदार्थ सामग्री बेच रहे मनोज का कहना है कि जीएसटी लागू होने से कुछ ज्यादा नहीं लेकिन थोड़ी बहुत चीजों पर प्रभाव पड़ा है जिसकी खरीदारी पहले से काम हो गयी है
हला कि मिडिल क्लास के लोगो पर कुछ ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा है जितना की गरीब परिवार के लोगो पर पड़ा है
कपङा बेच रहे है आंनद का जीएसटी से बड़ी महंगाई के बारे में कहना है कि जीएसटी लागू होने से अगर किसी व्यापारी का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है तो वह है कपड़ा उद्द्येग वाले व्यापारी जो आज भी बड़ी कठिनाइयों का सामना कर रहे है
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here