टिटनेस इंजेक्शन न होने पर ग्रामीणों का हंगामा

0
252
मोहनलालगंज सीएचसी पर रैबीज,टिटनेस इंजेक्शन न होने पर ग्रामीणों का हंगामा
मोहनलालगंज।सीचसी मोहनलालगंज में पिछले कई दिनों रैबीज और टिटनेस तक के इंजेक्शन नही है। जिसके चलते बुधवार को करीब आधा दर्जन से अधिक लोगो को  वापस लौटना पड़ा वही पीड़ितों को तैनात नर्स ने टिटनेस का इंजेक्शन बाहर से मंगवा कर लगा दिया।वही नराज ग्रामीणों अस्पताल के बाहर काफी देर तक हंगामा किया।
बुधवार को सीएचसी मोहनलालगंज में बुधवार को उत्तरगांव के सुरेश अपनी बेटी तनु और बेलहिया खेडा का देवेंद्र निगोहा के राजेश, नीतू, रामनरेश, सहित अन्य लोग बंदर और कुत्ते के काटने पर ओपीडी में डाक्टर को दिखाकर जब रैबीज का इंजेक्शन लगाने के लिए पीछे बने स्टोर लगाने के लिए पीड़ित गये तो वहां मौजूद स्टाफ ने रैबीज का इंजेक्शन न होने की बात कहकर बाहर से लगवाने की सलाह के साथ कहा तब तक के लिए टिटनेस का इंजेक्शन लगवा लेने की बात कही और जब पीड़ितों ने टिटनेस का ही इंजेक्शन लगाने के लिए कहा तो वो भी बाहर से लाने के लिए कहा और पीड़ित बाहर से लाकर टिटनेस का इंजेक्शन लगवाया।वही इस बारे में जब पीड़ितों ने डाक्टर से राय ली तो डाक्टरो ने कहाकि टिटनेश का इंजेक्शन का काम लोहा लगने सहित अन्य में काम आता है।और बन्दर कुत्ता काटने में रैबीज का ही इंजेक्शन ही कारगर है। इस बात की जानकारी होने पर नाराज पीड़ितों ने अस्पताल के बाहर काफी देर तक हंगामा काटा।इस सम्बंध के जब सीएचसी अधीक्षक कैलाश बाबू से बात की गयी तो उन्होनें कहाकि रैबीज इंजेक्शन की मांग विभाग से की गयी जल्द ही सीएचसी पर उपलब्ध हो जायेंगे।
बच्चो की खांसी और बुखार तक कि दवा नही 
सीएचसी मोहनलालगंज में पिछले काफी दिनों से बच्चो की खासी और बुखार की दवा नदारत है। बुधवार को मस्तीपुर की रामादेवी अपने पोते को लेकर आई थी।जहाँ पर डाक्टर को दिखाने के बाद उन्हें दवा बाहर दो सौ रुपये की बाहर से लेनी पड़ी उन्हें बताया गया कि अस्पताल में दवा इस समय नही है।
जिला अस्पताल के बराबर यहा की ओपीडी
मोहनलालगंज सीएचसी की ओपीडी आम दिनों में 400 मरीजो की है ये संख्या मौसम के बदलने पर बढ़ जाती है। इसके बावजूद यहाँ पर दवाओं का टोटा बना रहता है।इसको लेकर कई बार ग्रमीणों ने विरोध भी किया पर अस्पताल प्रशासन मौन रहता है।
राघवेंद्र तिवारी की रिपोर्ट
———————————————————————————————————————
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे 
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here