एसएसपी से नहीं संभल रहा अपराध-अपराधियों को मंजिल तक नहीं पहुंचा पा रहे दीपक कुमार

0
152
बृजेंद्र बहादुर मौर्य…………………
एसएसपी से नहीं संभल रहा अपराध
अपराधियों को मंजिल तक नहीं पहुंचा पा रहे दीपक कुमार
घरवालों को बंधक बनाकर प्रॉपर्टी डीलर के घर में  लूटपाट
फिर फेल हुई राजधानी की हाईटेक पुलिस
फ़ोटो-घर के अंदर जाच करते पुलिस अधिकारी
फ़ोटो-घर के अंदर बिखरा पड़ा सामान
लखनऊ। प्रदेश में अपराधियो को कानून प्रिय मुख्यमंत्री योगी का भय ज़रा भी नहीं रहा। राजधानी लख़नऊ का अपराधो से बुरा हाल है तो अन्य जिलो का क्या हाल होगा।राजधानी की महिला कप्तान रही लेडी सिंघम के नाम से जानी जाने वाली मंजिल सैनी के जाने के बाद एसएसपी  के तौर पर दीपक कुमार ने राजधानी की कमान संभाली और लखनऊ की जनता को भयमुक्त होने का आश्वासन दिया लेकिन आश्वासन सिर्फ बातो पर ही साबित हुआ और दो हफ्ते भी नहीं हुए की राजधानी ह्त्या डकैती और खुलेआम गोली चलना आम हो गया।
राजधानी की सड़कों पर पुलिस कितना सक्रिय है इसका नजारा गोमतीनगर में देखने को मिला। यहां के पाश इलाके में दर्जनभर डकैतों ने प्रापर्टी डीलर और उसके घरवालों को बंधक बनाकर जमकर लूटपाट की। इसके बाद वह आराम से भाग भी निकले।
सबसे कमाल की बात तो यह है कि गश्‍त कर रही पुलिस को कुछ पता ही नहीं चल पाया और इतनी बड़ी लूट हो गई। घटना के बाद परिजनों से  जानकारी पाकर मौके पर पुलिस टीम, डॉग स्‍क्‍वॉड व फिंगर प्रिन्‍ट एक्‍सपर्ट के साथ पहुंचे एसएसपी दीपक कुमार, एसपी नार्थ अनुराग वत्‍स ने छानबीन कर दी है ।
रियल स्‍टेट में काम करने वाले चमनलाल अपने परिवार के साथ गोमतीनगर के विवेक खंड में रहते हैं। देर रात उनका परिवार भोजन करने के बाद सोने चला गया। इसी दौरान रात डेढ़ बजे के आसपास दर्जनभर डकैत उनके घर की बाउंड्री फांद कर अं‍दर घुस गए। इसके बाद कमरों में पहुंचकर भवनस्‍वामी सहित सभी सदस्‍यों को तमंचे के बल पर बंधक बना लिया। दो बदमाशों ने घरवालों को गन प्‍वाइंट पर रखा तो अन्‍य डकैतों ने तिजोरी की चाबी मांगी। इसके बाद डकैतों ने घर की अलमारी, तिजोरी और कमरे में रखे सामान की तलाशी शुरू की, और मंगलसूत्र, हार, अगूंठी, कंगन और लाखों रुपये के जेवर लूट लिए।पीड़ित के अनुसार करीब 23 लाख की चोरी हुई है।
सुबह पीड़ित ने 100 नंबर पर पुलिस को वारदात की सूचना दी। मौके पर पहुंची गोमतीनगर पुलिस और अपराध शाखा ने पूछताछ शुरू की। पीड़ित को क्राइमब्रांच ने डकैतों की फोटो दिखाते हुए पहचान कराने की कोशिश की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिया है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here