Thursday, September 4, 2025
spot_img
HomeInternational'आपको नई नौकरी ढूंढ लेनी चाहिए', पुतिन को लेकर रिपोर्टर के सवाल...

‘आपको नई नौकरी ढूंढ लेनी चाहिए’, पुतिन को लेकर रिपोर्टर के सवाल पर क्यों भड़के ट्रंप?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस के खिलाफ कदम न उठाने के सवाल पर भड़क गए। उन्होंने भारत पर लगाए गए सेकेंडरी सैंक्शन्स का हवाला देते हुए कहा कि भारत रूस से तेल खरीदने वाला सबसे बड़ा आयातक है। ट्रंप ने यह भी कहा कि भारत पर 25 फीसदी रेसिप्रोकल टैरिफ के साथ-साथ रूसी तेल खरीदने की वजह से अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लगाया गया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के खिलाफ कदम न उठाने के सवाल पर तीखा जवाब दिया और भारत पर लगाए गए सेकेंडरी सैंक्शन्स का हवाला दिया।

पोलैंड के राष्ट्रपति करोल नावरोकी के साथ बैठक के दौरान एक पोलिश पत्रकार के सवाल पर ट्रंप भड़क गए। उन्होंने कहा कि भारत रूस से तेल खरीदने वाला सबसे बड़ा आयातक है। उसपर 50 फीसदी टैरिफ लगाकर रूस को “सैकड़ों अरब डॉलर” का नुकसान पहुंचाया गया है।

पत्रकार के चुभने वाले सवाल से ट्रंप इतने खफा हो गए कि उन्होंने उसने नई नौकरी ढूंढने की नसीहत तक दे डाली।

‘फेज टू और फेज थ्री की कार्रवाई अभी बाकी’

ट्रंप ने कहा कि भारत पर 25 फीसदी रेसिप्रोकल टैरिफ के साथ-साथ रूसी तेल खरीदने की वजह से अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लगाया गया है, जो 27 अगस्त से लागू हो चुका है। उन्होंने यह भी इशारा किया कि रूस के खिलाफ “फेज टू और फेज थ्री” की कार्रवाई अभी बाकी है।

ट्रंप ने पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए कहा, “आपको कैसे पता कि कोई कार्रवाई नहीं हुई? क्या आप कहेंगे कि चीन के बाहर सबसे बड़े खरीदार भारत पर, जो लगभग बराबर का ही है, सेकेंडरी टैरिफ लगाने से कोई कार्रवाई नहीं हुई? इससे रूस को सैकड़ों अरब डॉलर का नुकसान हुआ है। आप इसे कोई कार्रवाई नहीं कहेंगे?”

नई नौकरी ढूंढ लेनी चाहिए: ट्रंप

गुस्से से लाल हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा, “और मैंने अभी तक दूसरा या तीसरा फेज पूरा नहीं किया है। लेकिन जब आप कहते हैं कि कोई कार्रवाई नहीं हुई है, तो मुझे लगता है कि आपको कोई नई नौकरी ढूंढ लेनी चाहिए।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular