अवधनामा संवाददाता
“योग से रहें निरोग”
लखनऊ (Lucknow)। एक्सीलिया स्कूल में सोमवार को योग दिवस उल्लास के साथ मनाया गया। इसी के साथ सप्ताह भर से चल रहे योग सप्ताह का समापन हो गया।
योग सप्ताह का आयोजन 14 जून से 21 जून तक किया गया। योग सत्र का संचालन सुश्री दिव्या के द्वारा सुश्री शिवानी और श्री आकाश की देखरेख में किया गया। जिसमें सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्राचीन भारतीय परंपरा की विरासत पर ध्यान केंद्रित करते हुए, सुश्री दिव्या ने छात्रों को योग के इतिहास के बारे में जानकारी दी और वर्तमान परिदृश्य में आसन और प्राणायाम की उपयोगिता के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि दिन के दौरान कुछ मिनट “योग” मन और शरीर को फिर से जीवंत करने और तनाव से छुटकारा पाने का एक शानदार तरीका हो सकता है।
योग सप्ताह का समापन एक्सीलिया स्कूल के निदेशक श्री आशीष पाठक एवं प्रधानाचार्या श्रीमती सोनिया वर्धन के वक्तव्य के साथ हुआ, जिन्होंने उन्होंने शिक्षकों और बच्चों के प्रयासों की सराहना की और छात्रों को नियमित रूप से योग का अभ्यास करने के लिए प्रोत्साहित किया।