तीन दिन से रुक-रुक कर बारिश होने के कारण सड़काें पर पानी भरने और गड्डे होने से वाहनाें से
आवागमन करने वालाें काे परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा है। साेमवार सुबह शादीपुर से यमुनानगर-करनाल मुख्य मार्ग पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जिसके चलते तमाम वाहन कई घंटे तक फंसे रहे।
सोमवार सुबह लगभग नौ बजे से शादीपुर क्षेत्र में यमुनानगर-करनाल मुख्य मार्ग पर कई किलोमीटर लंबा जाम लगने से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। शादीपुर निवासी अनीश ने बताया कि इस क्षेत्र में प्लाईवुड की कई फैक्ट्रियां हैं। तीन दिन से रुक-रुककर हाे रही बारिश से सड़कों पर गड्ढों में पानी भरने से कई जगह वाहन फंस गए। खबर लिखे जाने तक जाम लगा था। जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस सड़क के दोनों और सीवरेज का कोई प्रबंध भी नही है, जिसके कारण सड़कों पर पानी भर जाता है और गड्ढों में पानी भरने से वाहन फंस जाते हैं।
उन्होंने बताया कि इस मुद्दे को लेकर कई बार निगम के अधिकारियों और स्थानीय विधायक को अवगत कराया लेकिन इसका कोई समाधान नहीं किया गया। जिसे लेकर स्थानीय लोगों में रोष है।