नोनापार गांव निवासी  लेखक विमल कुमार तिवारी को इंडिया प्राइड अवार्ड से सम्मानित किया गया 

0
129

Writer Vimal Kumar Tiwari, a resident of Nonapar village, was honored with the India Pride Award

अवधनामा संवाददाता

सलेमपुर देवरिया  (Salempur Dewariya) नोनापार गांव के निवासी युवा लेखक विमल कुमार तिवारी को इंडिया प्राइड अवार्ड से सम्मानित किया गया है यह अवार्ड उन्हें  स्टार अवार्ड की तरफ से दिया गया है नोनापार निवासी विमल तिवारी एक लेखक हैं हाल ही में उन्होंने लोकतन्त्र की हार नामक किताब लिखा है जिसको एमेजोन और तमाम नामी गिरामी ब्रांडो के साइड पर बिक्री के लिए लाया गया था और हाथों हाथ लोगो ने खरीद कर पढ़ी और युवा लेखक को सराहना की इसके अलावा युवा लेखक को असम में एक सम्मेलन में महात्मा गांधी रत्न अवार्ड से भी श्री तिवारी को नवाजा गया है श्री तिवारी को लगभग लेखनी के लिए तमाम तरह के अवार्ड से सम्मानित किया गया है श्री तिवारी मुल रुप से नोनापार गांव पर ही रहते हैं अपने परिवार के साथ  युवा लेखक को इस अवार्ड को मिलने पर गांव के युवाओं को एक प्रेरणा  मिली है और गांव के युवाओं ने विमल तिवारी को बधाई दी और मिठाई खिलाकर उनका सम्मान किया गांव के बुजुर्ग लोगों ने भी आशिर्वाद दिया और कहा कि यह युवा लेखक आने वाले समय में गांव का ही नहीं बल्कि पुरे देश का नाम रोशन करेगा  प्रबंधन पं गंगेश्वर नाथ तिवारी जी ने कहा कि युवा पीढ़ी को संस्कारवान और अपना लोहा मनवाने के लिए कठोरतम कदम उठाने की जरूरत है आप सभी युवाओं से आह्वान है कि देश कि सेवा केवल  फौज में भर्ती होकर  ही नहीं किया जाता है देश की सेवा आप किसी भी अच्छा काम से कर सकते हैं युवा लेखक की सराहना करते हुए कहा कि ये भी एक देश सेवा ही है
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here