श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने की शोक सभा, दी श्रद्धांजली 

0
104

अवधनामा संवाददाता

 देवरिया ।  (Devariya) श्रमजीवी पत्रकार यूनियन देवरिया के मीडिया प्रभारी व यूनियन के जाबांज सिपाही एक्स फिरोज खान के पिता अब्दुल खालिक का हृदय गति रूकने से बुधवार को निधन हो गया। स्व श्री खालिक भारतीय थल सेना में आन रेडी कैप्टन के पद से वर्ष 2000 में सेवा निवृत्त हुए थे। उन्होंने अपने सेवा काल में कारगिल के महायुद्ध में भाग लिया था और दुश्मनों के छक्के छुड़ा दिए थे। इस उपलब्धि के लिए सेना ने स्व श्री खालिक को सेवा मेडल के साथ साथ बेस्ट सर्विस मेडल से नवाजा था। स्व श्री खालिक खुखुन्दू थाना क्षेत्र के ग्राम बसडीला के निवासी थे व 26 वर्षों की सेवा के बाद अपने पैतृक गांव में रह रहे थे। गत 26 अप्रैल की अचानक उनको सांस लेने में तकलीफ हुई। इलाज हेतु उन्हें बाबू मोहन सिंह जिला अस्पताल लाया गया, परंतु उनकी तबियत में सुधार नहीं हुआ और उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार नरौली खेम के कर्बला में किया गया। स्व श्री खालिक के निधन पर सिविल लाइंस स्थित मीडिया हाउस पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की एक आकस्मिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में यूनियन के सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में मृत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रेम त्रिपाठी ने कहा कि दुख की इस घड़ी में उनका संगठन भाई फिरोज खान के परिवार के साथ खड़ा है। इस अवसर पर सचिव डॉ विवेकानंद उपाध्याय ने कहा कि स्व श्री खालिक व्यवहार कुशल और व्यक्तित्व के धनी थे। युवा पत्रकार व यूनियन के संयुक्त सचिव रवि रावत ने कहा कि स्व श्री खालिक सरल स्वभाव एवं व्यवहार कुशल थे। इस मौके पर यूनियन के संरक्षक विनय चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष रितेश पटेल, लालबाबू, सुदामा राजभर, पुरुषोत्तम तिवारी, रवि त्रिपाठी, रविश मिश्रा, सुधीर पांडे, राजाराम गुप्ता, राम प्रताप पांडेय, बृजेश गुप्ता, संतोष शाह, दिलीप कुमार,ज्ञानेंद्र नाथ मिश्र, विजय तिवारी,पवन यादव, जितेन्द्र सिंह,मृतुन्जय, अमित पाल, तुषार पांडेय, सुमित चतुर्वेदी, विनय पांडेय, अमिताभ रावत, अभिषेक सोनकर आदि पत्रकार मौजूद रहे
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here