अवधनामा संवाददाता
यूपी 80 सीटों पर भाजपा की होगी विजय, देश में 400 पार : जयप्रकाश
कुशीनगर। भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा चुनाव की तैयारियों को धार को देने के लिए गुरुवार को रविन्द्र नगर भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हुई जिसमें पूर्व मंत्री व गोरखपुर क्लस्टर प्रभारी जयप्रकाश निषाद ने अब तक हुए कार्यों की समीक्षा की और आगामी कार्ययोजनाओं को साझा किया। बैठक को संबोधित करते हुए क्लस्टर प्रभारी जयप्रकाश निषाद ने कहा कि गोरखपुर क्लस्टर के सभी सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी पहले से ज्यादा अंतर के साथ जीत दर्ज करेंगे तथा उत्तर प्रदेश में 80 सीटों पर ऐतिहासिक विजय और देश में 400 पार के साथ नरेन्द्र मोदी पुनः प्रधानमंत्री बनेंगे। क्लस्टर प्रभारी ने बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की कमेटी बनाकर एक-एक मतदाता तक पहुंचने और उन्हें केंद्र सरकार की 10 साल की योजनाओं की जानकारी देने जन-जन तक पहुंचने का टास्क दिया। सांसद विजय कुमार दूबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आशीर्वाद से कुशीनगर लोकसभा में तमाम ऐतिहासिक विकास कार्य हुए हैं। जनता में भाजपा के पक्ष में माहौल है। इसलिए हम कही भी कमजोरी नहीं बरतनी है। सांसद ने कहा कि मेरे कार्यकर्ता मेरी ताकत है कार्यकर्ताओ की लगन और मेहनत से तीन चुनाव हम जीते है और इस बार भी हम कार्यकर्ताओ के भरोसे इतिहास रचेंगे। जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय ने बताया कि केंद्र में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने के लिए कुशीनगर जिला का एक-एक कार्यकर्ता पूरी तरह से चुनावी तैयारी में जुट गया है। पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता अब जमीनी स्तर पर काम करेंगे और आखिरी मतदाता तक केंद्र सरकार की योजनाओं और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देने और इन योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम करेंगे। बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष व लोकसभा संयोजक अवधेश प्रताप सिंह ने किया। इस अवसर पर राणा प्रताप राव, सन्तोष दत्त राय, राधेश्याम गोंड, धन्नजय तिवारी, मार्कण्डेय शाही, विवेकानंद शुक्ल, बलिराम यादव, डॉ सीमा गुप्ता, विश्वरंजन कुमार आनन्द, नमो नारायण मौर्य, राकेश जायसवाल, मनीष जायसवाल बुलबुल,संजय सिंह मुन्ना, अमिय कुमार गुप्ता, शैलेन्द्र सिंह, डा टी एन राव, निखिलेश्वर मिश्र सहित लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।
Also read