AMU आइडियाथान 2020” में “आटोमेटेड कोविड-19 सेनिटाइज़ेशन सिस्टम” के आविष्कार के लिए दूसरा पुरस्कार जीता

0
71

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के तीन छात्रों की एक टीम ने राष्ट्रीय आनलाइन हैकथान प्रतियोगिता “आइडियाथान 2020” में “आटोमेटेड कोविड-19 सेनिटाइज़ेशन सिस्टम” के आविष्कार के लिए दूसरा पुरस्कार जीता है। तीन राउंड पर आधारित इस हैकथान का आयोजन सीएमआर इंजीनियरिंग कालिज, हैदराबाद द्वारा कृषि, अपशिष्ट प्रबंधन, सामाजिक अनुप्रयोग, पेयजल तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में समस्याओं के समाधान विषय पर किया गया था, जिसमें देश भर की 70 टीमों ने भाग लिया।
एएमयू बायज पालिटेक्निक (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिप्लोमा फाइनल ईयर) के छात्र सतेन्द्र पाल बघेल के नेतृत्व में योगेश बघेल (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) तथा नरेंद्र तोमर (बीई, मैकेनिकल इंजीनियरिंग) पर आधारित टीम ने हैकेथान में भाग लेकर स्वास्थ्य वर्ग में अपनी प्रस्तुति दी जिसे प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल ने सराहा और दूसरा पुरस्कार दिया।
सतेन्द्र पाल ने कहा कि उनकी टीम ने मशीन के चार मॉडल विकसित किए हैं जो तापमान से    कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति की पहचान कर सकते हैं और इसे आम जनता के संपर्क में आने से रोक सकते हैं। उन्होंने कहा कि जैसे ही कोई व्यक्ति इस प्रणाली में प्रवेश करता है, मशीन स्वचालित और चरणबद्ध तरीके से स्वच्छता शुरू कर देती है। मशीन में आटो हैंड-हाइजीन, आटो थर्मल-स्कैनिंग और फुल बाडी और शू आटोमेशन शामिल हैं और इसे सार्वजनिक स्थानों जैसे अस्पताल, कार्यालय, स्कूल और कालिज, अपार्टमेंट, शापिंग माल आदि पर स्थापित किया जा सकता है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here