Wednesday, May 15, 2024
spot_img
HomeBusinesskuchh-hat-karकोरोना वॉरियर्स डाककर्मियों को पोस्टमास्टर जनरल केके यादव ने किया सम्मानित

कोरोना वॉरियर्स डाककर्मियों को पोस्टमास्टर जनरल केके यादव ने किया सम्मानित

राष्ट्रीय डाक सप्ताह का अंतिम दिन गुरुवार को मेल दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाकघर का प्राथमिक कार्य मेल का संग्रह, प्रसंस्करण, प्रसारण और वितरण रहा है। डाक सेवाओं में वैश्विक स्तर पर क्रन्तिकारी परिवर्तन आये है।  भारतीय डाक विभाग ने भी वक्त के साथ नयी-नयी तकनीक एवं विधाओं का प्रयोग करते हुए डिजिटल भारत को बढ़ावा दिया है। नन्यथा ऐप के माध्यम से लेटर बॉक्स क्लियरेंस, पोस्टमैन मोबाइल ऐप के माध्यम से डाकिया मोबाइल पर ही हस्ताक्षर कराकर डाक वितरण कर रहा है। दर्पण डिवाइस के माध्यम से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रो में रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट, इत्यादि की बुकिंग की सेवाएँ आम जन को उपलब्ध करा रहा है।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि, कोरोना की वैश्विक महामारी के दौर में भी पोस्टमैन एवं ग्रामीण डाक सेवकों ने अपने जान को जोखिम में डालते हुए समाज के सभी वर्गों विशेषकर वृद्ध, विकलांग, पेंशनर, महिला व बीमार लोगो को  उनके घर पर ही खातो से पैसे निकालकर देने का अभूतपूर्व कार्य कियाI इसी क्रम में पोस्टमास्टर जनरल श्री यादव ने लॉक डाउन वारियर व आई.पी.पी.बी. उत्तर प्रदेश पोस्टल हीरोज़ के तहत चयनित डाक कर्मियों को सम्मानित  किया।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाक विभाग का सबसे मुखर चेहरा डाकिया हैं। उनकी पहचान चिट्ठी-पत्री और मनीऑर्डर बांटने वाली रही है, पर अब उनके हाथ में स्मार्टफोन है और बैग में एक डिजिटल डिवाइस। ग्रामीण पोस्टमैन अब चलते-फिरते एटीएम की नई भूमिका निभा रहे हैं। लॉकडाउन के दौर में जब ट्रांसपोर्ट के सभी साधन बंद हो गए, तब भी डाक विभाग ने अपने रोड ट्रांसपोर्ट नेटवर्क का विस्तार करते हुए देश भर में जरूरतमंदों और अस्पतालों तक दवाइयां, मास्क व टेस्टिंग किट्स तक पहुंचाईं। विशाल नेटवर्क वाला डाक विभाग घर आज भी अनगिनत लोगों के जीवन को प्रभावित करता है।

इस अवसर पर सहायक निदेशक प्रथम प्रवीण प्रसून, सहायक निदेशक द्वितीय श्री शम्भू राय ने क्रमश: अभिवादन एवं आभार व्यक्त कियाI इस कार्यक्रम में सहायक अधीक्षक श्री परमानन्द कुमार, श्री अजय कुमार मौर्या, निरिक्षक श्री ब्रिजेश कुमार शर्मा सहित आज के कार्यक्रम के सम्मानित डाककर्मी श्री सुबोध कुमार, श्री शिव प्रकाश मौर्या, श्री शीतल प्रसाद सिंह यादव, श्री ओम नारायण गुप्ता, श्री सुरेश कुमार पटेल, श्री नन्द लाल सरोज, श्री इतरत मुजीब, श्री पुनवासी राम, श्री केशव कुमार पाण्डेय, इत्यादि उपस्थित रहेI

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular