लखनऊ। पिछले 43 दिन से चौक स्थित घण्टाघर पर सीएए के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं में गुरुवार शाम को काफी आक्रोश दिखा। वजह थी, उनके करीब तक पहुँच कर भी सीएम योगी का उनसे दूरी बनाए रखना।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम करीब 4 बजे चौक स्थित कोनेश्वर मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने मंदिर के जीर्णोद्धार व नए निर्माण का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री का काफिला घण्टाघर के सामने से ही गुजरा।
महिलाओं का कहना था कि मुख्यमंत्री को आकर हम लोगों की बात सुननी चाहिए थी। हमसे बात करनी चाहिए थी। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। जिसके बाद हम लोगों ने मुख्यमंत्री गो बैक और आजादी के नारे लगाए।
महिलाएं ऐसा लतातार तब तक करती रहीं, जब तक सीएम योगी कोनेश्वर मंदिर से वापस नहीं चले गए। सीएम योगी के गुजरते काफिले को महिलाओं ने काले झण्डे भी दिखाए।
प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं ने कहा कि मुख्यमंत्री को यहां आना चाहिए था। लेकिन वह केवल हिन्दू-मुसलमान करने में व्यस्त हैं। उनके पास कोई और काम नहीं है।
लेकिन कोई कितनी भी कोशिश कर ले, हम हिन्दू-मुस्लिम एकता को खत्म नहीं होने देंगे। सीएम योगी की धु्रवीकरण और सांप्रदायिक राजनीति कामयाब नहीं होगी। कहा कि हम लोग सीएए, एनआरसी और एनपीआर का विरोध करते रहेंगे।