Friday, January 23, 2026
spot_img
HomeMarqueeछेड़खानी का विरोध किए जाने पर मनचलों ने मां-बेटी पर लाठी-डंडों से...

छेड़खानी का विरोध किए जाने पर मनचलों ने मां-बेटी पर लाठी-डंडों से किया हमला,दोनों घायल

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, एक आरोपी को लिया हिरासत में

महोबा। छेड़खानी का विरोध किए जाने पर मनचलों ने मां बेटी की मारपीट कर दी, जिससे मां को गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि बेटी को भी चोटे आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और जांच शुरू करने के बाद एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। यह घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के नयापुरा नैकाना में घटित हुई।

बताया कि उसकी बेटी अपनी सहेलियों के साथ कोचिंग से लौट रही थी, तभी इलाके के युवक आकाश अपने साथियों पंकज, अनी, हिमांशु और बल्लू के साथ पहुंचे और बेटी का रास्ता रोककर छेड़छाड़ करने लगे। आरोप है कि युवकों ने अश्लील टिप्पणियां की और मोबाइल से उनकी तस्वीरें भी खींचीं।

इस घटना से नाराज छात्राओं ने उसी रात कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पीडिता महिला ने बताया कि शादी से लौटने पर जबघटना की जानकारी मिली, तो वह बेटी को साथ लेकर आरोपी पंकज के घर पहुंचीं और युवक के परिजनों को घटना के बारे में बताया, जिससे युवक बौखला गया और लाठी डंडे लेकर महिला पर हमला कर दिया।

मां की मारपीट देख बेटी बचाने पहुंची तो उसे भी डंडो से मारपीट कर दिया, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गई साथ ही छात्रा भी चुटहित हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो घायलो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलते ही भवानी सेना की कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तार कर कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करने लगे।

भवानी सेना की नीतू ने आरोप लगाया कि इलाके में अक्सर छात्राओं के साथ छेड़खानी की घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन पुलिस की निष्क्रियता के कारण मनचलों के हौसले बुलंद हैं। वहीं, शहर कोतवाली पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular