विधायक ने ओपेन जिम का किया उदघाटन/लोकार्पण
बढ़नी सिद्धार्थनगर। विधानसभा शोहरतगढ़ अन्तर्गत ग्राम पंचायत दहियाड़ के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में गुरुवार को ओपेन जिम का उदघाटन/लोकार्पण विधायक शोहरतगढ़़ विनय वर्मा द्वारा किया गया। जिम उदघाटन/लोकार्पण के दौरान विधायक विनय वर्मा ने बताया कि शोहरतगढ़़ विधानसभा क्षेत्र में अपने विधायक निधि 2023-2024 से 5 ओपेन जिम हेतु कुल लागत 1 करोड़ 17 लाख 77 से रुपये से जनता को समर्पित किया था। जिसके औपचारिक रुप से धरातल पर उतारने के क्रम में गुरुवार को ग्राम पंचायत दहियाड़ के टोला लौसा गांव में जिसका लागत 22.13 लाख में खुलने वाले ओपेन जिम शिलान्यास/लोकार्पण किया है।
विधायक ने कहा कि अपने क्षेत्र में सर्वांगीण विकास हेतु लगातार समर्पित हैं और इसके लिए हर सम्भव सुविधाओं को क्षेत्र की जनता तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। विधायक ने इस सुविधा से लाभान्वित होने वाले क्षेत्रवासियों को समर्पित कर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। विधायक विनय वर्मा ने ओपेन जिम में एक्सरसाइज किया और बच्चों को अपने हाथों से झूला झुलाया। वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पिन्टू पटेल ने बताया कि अब इस जिम से ग्रामवासियों को स्वस्थ रखने में काफी मदद मिलेगी। यह जिम सेन्टर रोजाना सुबह 4 बजे से 9 बजे तक 5 घन्टे और शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक 3 घन्टे खुला रहेगा। जिस भी ग्रामवासियों को व्यायाम करना है तो वह विद्यालय के प्रांगण में आठ घन्टे कसरत कर सकता है। उक्त उदघाटन/लोकार्पण के दौरान नीलाम्बर दास, सीताम्बर दास, रज्जाक अली, इशहाक अली, रविन्द्र शर्मा, लक्ष्मी प्रसाद, गुरूचरन, इन्द्रेश कुमार, शुद्दू, राजाराम, मोहम्मद रफीक, अकबर, सत्तार, दिनेश यादव सहित गांव के ग्रामवासी, शिक्षक उपस्थित रहे।
Also read