रानी लक्ष्मीबाई के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए: सांसद

0
198

अवधनामा संवाददाता

बांसी -सिद्धार्थनगर। रविवार को जिला एकीकरण समिति सिद्धार्थनगर के तत्वावधान में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय खेसरहा में आयोजित स्वतत्रता संग्राम की महान क्रांतिकारी झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई की जयंती के अवसर पर मुख्य अतिथि जगदम्बिका पाल सासद डुमरियागंज ने अपने सम्बोधन में कहा कि झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई महिला सशक्तिकरण की प्रणेता व भारत की एक महान नारी थी। उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए ।उन्होने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन भी किया।उक्त अवसर पर स्कूली बच्चों ने महिला सशक्तिकरण पर नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया। उक्त क्रम में कौमी एकता सप्ताह के परिप्रेक्ष्य में एकीकरण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि भारत सर्व धर्म प्रधान राष्ट्र है ।यहां सभी धर्म वालों का समान सम्मान किया जाता है ।उनको उपस्थित लोगो तथा स्कूली बच्चों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलायी ।उक्त अवसर पर प्रोफेसर केपी त्रिपाठी पूर्व प्रचार्य राजा रतन सेन पीजी कॉलेज बांसी, पंकज त्रिपाठी जिला परियोजना अधिकारी जिला गंगा समिति, सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव जिला समन्वयक बालिका शिक्षा, जमशेद अली मीर, पंडित भोला बाबा, मुख्तार अहमद, अर्चना त्रिपाठी, प्रभारी वार्डन सुनीता गुप्ता व संगीता देवी समेत तमाम लोग व स्कूली बच्चे उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन व अतिथियों का स्वागत सिद्धार्थ शंकर पांडे ने किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here