Wednesday, May 1, 2024
spot_img
HomeMarqueeहम विकास की राजनीति करते हैं जातिवाद की नहीं : विनय वर्मा

हम विकास की राजनीति करते हैं जातिवाद की नहीं : विनय वर्मा

अवधनामा संवाददाता

बढ़नी सिद्धार्थनगर। बढ़नी ब्लॉक के भावपुर उर्फ गुलरी ग्राम के दक्षिण स्थित सरयू नहर से ग्रामीणों की सुविधा को देखते हुए नहर विभाग द्वारा पुल के निर्माण का शिलान्यास मुख्यातिथि डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल एवम विशिष्ट अतिथि शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा,पूर्व सांसद नेपाल अभिषेक प्रताप शाह एवम कृष्णानगर मेयर रजत प्रताप शाह रहे। कार्यक्रम के मुख्याथिति सांसद जगदंबिका पाल ने उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ विकास के नाम पर चुनी गई है और यहां के लोगो की वर्षो से मांग थी कि गांव के लोगो के आवागमन के लिए पुल बने जिसको मैंने और विधायक ने प्रयास करके पूरा कराया। जल्द ही सरयू नहर के सड़क को भी पक्का कराने का काम भी करेंगे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक विनय वर्मा ने कहा कि सांसद एवम विधायक की यही सोच है कि जनता का फायदा हो और विकास हो, सांसद जगदंबिका पाल हमेशा जनता के हित में सहज रूप से उपलब्ध रहते है।ऐसे में सांसद का फिर से लोकसभा डुमरियागंज से चुना जाना जरूरी है।उन्होंने भाजपा से फिर से सांसद जगदंबिका पाल को टिकट मिलने की बात की है। कहा कि सांसद जगदंबिका पाल को फिर से लोकसभा जीता कर सांसद बनाते हुए डुमरियागंज को प्रदेश में नंबर एक का लोकसभा बनाने का काम मिलकर करेंगे।
नेपाल के पूर्व सांसद अभिषेक शाह ने पुल निर्माण पर बधाई देते हुए विकास परक योजनाओं के लिए विधायक विनय वर्मा को बधाई दिया।नेपाल के मेयर रजत प्रताप शाह ने दोनो देशों के नागरिकों को फायदा हो इसके लिए इमिग्रेशन,बंदरगाह एवम रेलवे के बॉर्डर पर बनाने की मांग सांसद एवम विधायक से की।कार्यक्रम को चेयरमैन बढ़नी सुनील अग्रहरी,पूर्व चेयरमैन नौगढ़ एस पी अग्रवाल,मंडल अध्यक्ष योगेंद्र तिवारी आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम का आयोजन प्रधान महेश यादव व संचालन जुग्गीराम राही ने किया।कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष विनीत कमलापुरी, राजकुमार सिंह राजुशाही, इस्तिखार मेनेजर, सूर्यप्रकाश पांडेय, विनय, विजय पासवान, अब्दुल कलाम, आशाराम, लालू गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular