अनुराधा रिछारिया को मिला विजयलक्ष्मी अवार्ड

0
242

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। नई दिल्ली में सत्या फाउंडेशन और सत्या केपिटल द्वारा महिला उद्यमिता और महिला सशक्तिकरण को समर्पित सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। महिला एंटरप्रियोरशिप के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर दिये जाने वाले प्रतिष्ठित विजयलक्ष्मी अवार्ड (एंटरप्रियोर ऑफ दी ईयर) को वर्ष 2023 में ललितपुर की अनुराधा रिछारिया को प्रदान किया गया। यह अवार्ड उन्हें रिजर्व बैंक की पूर्व डाइरेक्टर दीपाली पंत जोशी, एमडी विवेक तिवारी एवं नाबार्ड के पूर्व सीजीएम सी.पी.मोहन द्वारा दिया गया। ललितपुर महिला किसान उत्पादक कंपनी (एफपीओ) की प्रबंध निदेशक अनुराधा रिछारिया को यह अवार्ड उनके कृषि और खाद्य क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के लिए दिया गया है। अवार्ड मिलने के बाद अनुराधा ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा आत्मनिर्भर भारत के लिए विशेष और सराहनीय प्रयास किए जा रहे हैं। इस मिशन के सफलता के लिए भारत की महिलाओं का आत्मनिर्भर होना अति आवश्यक है। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को स्वरोजगार और उद्यमिता की ओर प्रोत्साहित करके उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर किया जा सकता है। अनुराधा ने कहा उनकी महिला किसान उत्पादक कंपनी (एफपीओ) महिलाओं को रोजगार प्रदान करके उनके हाथों से निर्मित खाद्य उत्पादों का एक ब्रांड स्थापित करते हुये, उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना चाहता है। अनुराधा रिछारिया को प्रदान किए गए इस सम्मान के बाद ललितपुर महिला किसान उत्पादक कंपनी (एफपीओ) के कार्यालय में भी बधाई समारोह आयोजित किया गया। एफपीओ के सभी निदेशकों और सदस्यों प्रीति संज्ञा, राहुल व्यास, राम किशोर, प्रदीप, विवेक पस्तोर, पुष्पा चौबे, रामनरेश, सोनम, सरोज, हीरालाल, सपना, एवं मयंक संज्ञा आदि द्वारा बधाई संदेश प्रेषित किए गए।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here