सुमेरपुर, हमीरपुर। सुमेरपुर कस्बे के केंद्रीय विद्यालय के पास एक खेत में जुताई के दौरान मारपीट और तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें पुलिस की मौजूदगी में मारपीट और तोड़फोड़ करते दिखाया गया है।
ग्राम कैथी निवासी रामपाल ने सीओ सदर राजेश कमल को शिकायत दी कि 22 जून को वह अपने खेत में तारबाड़ी और जुताई करा रहे थे। तभी सुमेरपुर कस्बा निवासी मानसिंह अपने बेटों आशीष सिंह, विकास सिंह और करीब 10 अन्य लोगों के साथ वहां पहुंचे। आरोपियों ने गालियां दीं, हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी दी, खेत की तारबाड़ी उखाड़ दी और ट्रैक्टर व पास की मड़ैया में तोड़फोड़ की। घटना के समय गुलबदन सिंह समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों का शांति भंग में चालान किया था। सीओ सदर के निर्देश पर बीएनएस की धारा 191(2), 191(3), 115(2), 352, 351(3), 324(4) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि दो हथियार बरामद किए गए हैं और मामले की जांच जारी है।