सरकारी दवाइयों का गढ्ढे में दफनाने का वीडियो वायरल, फार्मासिस्ट निलंबित

0
295

अवधनामा संवाददाता

जानकारी होते ही अधिकारियों ने रोका, गोदाम किया सील

जनपदीय ड्रग वेयर हाउस कुशीनगर का मामला

कुशीनगर। जनपद के सीएचसी व पीएचसी सेंटरों पर दवाओं के सप्लाई के लिए कसया राष्ट्रीय राज मार्ग-28 पर स्थित जनपदीय ड्रग वेयर हाउस कुशीनगर के बगल की जमींन में दवाईयों को जेसीबी से जमीन में दफनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो सोमवार की देर रात में दवाइयों को जेसीबी मशीन से दफन करने की जानकारी होते ही जिला स्तरीय अधिकारियों ने छापेमारी कर गोदाम को सील कर दिया। वही हाउस पर तैनात फार्मासिस्ट को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। साथ हाउस की सुरक्षा बढ़ा दी गई।

बता दें कि दवाओं को जेसीवी मशीन से गढ्ढा खोदकर दफन करने की जैसे ही सूचना अधिकारियों को मिली तो एडीएम कुशीनगर वैभव मिश्रा, सीएमओ डॉ सुरेश पटेरिया, एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार शैलेश सिंह, एसएचओ डॉ आशुतोष त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और जेसीबी मशीन से गड्ढा खोदवा कर दवाओं को दफन किये जाने से रोका तथा गोदाम को सील करते हुए जांच के लिए टीम गठित कर दिया। मंगलवार को दो बजे करीब अपर जिला चिकित्साधिकारी, नायब तहसीलदार एकता त्रिपाठी, सीएचसी अधीक्षक डॉ मार्कण्डेय चतुर्वेदी व अधिकारियों ने दवा नष्ट करने के लिए बनवाये गए गड्ढे का निरीक्षण किया। इसके बाद गोदाम का शटर खुवाकर बरामदे में रखी दवाओं की जांच की गई। उनमें आई ड्राप, टेबलेट, मल्टी बिटामिन आदि दवाएं एक्सायर पायी गयी। जांच टीम ने अंदर जाकर गोदाम का निरीक्षण किया। बाहर आकर जेसीबी से गोदाम के पूरब सटे जमींन की खोदाई करायी गयी। जिसमें एक्सपायर व बिना एक्सपायर दवाओं का जखीरा देखने को मिला। यह देख अधिकारियों ने खुदाई बंद करा दी। यहां बड़ी मात्रा में दवाओं को नष्ट करने के लिए जमींन में गड्ढा खोदकर डाला गया है। आशंका व्यक्त की जा रही थी कि दवाओं को नष्ट करने का खेल काफी अर्से से चल रहा है। अभी दो माह पहले भी दवाओं को नष्ट करने के लिए मिट्टी में डाला गया था। उनमें जीवन रक्षक महंगी दवाईयों का अलावा बहुत सारी दवाइयां भी हैं। बाद में सीएमओ कुशीनगर डॉ पटेरिया भी पहुंचे और जाँच टीम से विचार विमर्श किया। एसडीएम कसया श्रीवास्तव से वार्ता कर गोदाम का चार्ज स्वास्थ्य विभाग को दे दिया गया और जेसीबी मशीन व ट्रेक्टर ट्राली को चौकी इंचार्ज आशीष सिंह को सुपर्द कर दिया गया। सीएमओ ने कहा कि जांचकर करवाई की जाएगी। दवाइयों को नष्ट किए जाने का वीडियो भी सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जिसको लेकर जनपद में तरह तरह की चर्चा हो रही थी। इस दौरान लेखपाल नीलेश रंजन राव, धर्मेंद्र सिंह सहित पुलिस बल मौजूद रहे।

गार्ड ने फार्मासिस्ट पर लगाया था आरोप

ड्रग्स वेयर हाउस कुशीनगर के गार्ड कमलेश सिंह भूतपूर्व सैनिक ने सीएमओ व एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर यहां के फार्मासिस्ट मंतोष पाण्डेय पर दवाओं के नियम विरुद्ध बेंचने और बची दवाओं को नष्ट किये जाने का भी आरोप लगाया गया है। इन दवाओं में वे भी दवाएं थीं जो एक्सपायर नहीं हुई थी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here