टीका लगने के बाद भी डेमोक्रेटिक सांसद हुए पॉजिटिव इजराइल में 30 लाख से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन;

0
97

इजराइल : (Israel ) में अब तक 30 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) की पहली डोज दी जा चुकी है। यहां पिछले साल 20 दिसंबर को वैक्सीनेशन प्रोग्राम (Vaccination program) की शुरुआत हुई थी। यहां अब तक कुल आबादी (करीब 93 लाख) के 32.2% हिस्से को टीका लगाया जा चुका है। इजराइल (Israel )में अब तक कोरोना के 6.40 लाख मामले सामने आ चुके हैं। यहां फिलहाल 72,026 एक्टिव केस हैं।

वहीं, अमेरिका  (America ) में डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party )के सांसद स्टीफेन लिंच (Stephen Lynch)वैक्सीन लगाने के बाद भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वे मैसाचुसेट्स (Massachusetts) से सांसद हैं। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, लिंच  (Lynch ) को फाइजर  (Pfizer ) और बायोएनटेक (Bioentech) की कोरोना वैक्सीन लगाई गई थी। वे 20 जनवरी को राष्ट्रपति जो बाइडेन  (Joe Biden ) के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने से पहले कोरोना निगेटिव थे।

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) की अगुवाई में चीन (China) गई एक्सपर्ट्स  (Experts ) की एक टीम रविवार को वुहान  (Wuhan ) पहुंची। टीम ने उस सी फूड मार्केट में जांच की, जहां पहली बार कोरोना वायरस  (Corona virus ) मिला था। टीम के पहुंचने से पहले इलाके की सुरक्षा कड़ी कर दी गई। मार्केट के चारों ओर बैरिकेडिंग (Barricading ) कर दी गई। यह टीम दो हफ्ते पहले वुहान  (Wuhan ) पहुंच गई थी। 14 दिन क्वारैंटाइन (Quarantine) रहने के बाद इसने अपना काम शुरू किया है।

पिछले साल कोरोना  (Corona) की शुरुआत के बाद से इस मार्केट को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया था। बंद होने से पहले यहां काफी हलचल रहती थी। यहां सी-फूड और सब्जियों के लिए सैकड़ों स्टॉल थे। इस दौरान कुछ चीनी राजनयिकों  (Chinese diplomats ) और सरकारी मीडिया ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि वायरस इस बाजार से नहीं निकला है। उन्होंने उन थ्योरीज  (Theories ) का हवाला दिया, जिनमें कहा गया है कि कोरोना किसी और देश से फैला है।

31 दिसंबर, 2019 को, रहस्यमयी निमोनिया  (Mysterious pneumonia )के 4 केस मिलने के बाद इस मार्केट को रात भर में बंद कर दिया गया था। इसके बाद जनवरी के आखिर में वुहान (Wuhan ) में लॉकडाउन  (Lockdown ) लगा दिया गया। यह 76 दिन तक चला। एक्सपर्ट्स (Experts ) का कहना है कि वायरस का ओरिजिन का पता लगाने में हुनान मार्केट (Hunan Market)  का अहम रोल है, क्योंकि सबसे पहले यहीं वायरस की पहचान की गई थी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here