प्रधान पद के चुनाव के प्रचार के दौरान रोजगार सेवक के साथ मारपीट गंभीर रूप से घायल 

0
196

Uttar Pradesh girl team created history in tennis ball cricket

अवधनामा संवाददाता

पूरा बाजार -अयोध्या। (Ayodhya) थाना महाराजगंज क्षेत्र के पुलिस चौकी पूरा बाजार अंतर्गत ग्राम मोहर्रम पुर अरती में प्रधान प्रत्याशी को चुनाव प्रचार के दौरान मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया  घटना की सूचना मिलते ही  थानाध्यक्ष महाराजगंज वीरेंद्र कुमार राय  चौकी प्रभारी पूरा बाजार अश्वनी प्रताप सिंह हेड कांस्टेबल विन्देश कुमार यादव ने मौके पर पहुंचकर घायल प्रत्याशी को सीएचसी पूरा में लाकर इलाज के लिए भर्ती कराया  चौकी प्रभारी पूरा बाजार ने बताया कि प्रधान का पद पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित है पूर्व प्रधान श्रीमती कमला निषाद के देवर रोजगार सेवक जितेंद्र निषाद अपनी भाभी कमला निषाद के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे जो इस बार भी चुनाव लड़ रही हैं इसी दौरान प्रधान का चुनाव लड़ रहे रवि यादव के सहयोगी पवन सिंह से कहासुनी के बाद मारपीट हो गई जिसमें जितेंद्र निषाद को गंभीर चोटें आई हैं उन्हें सीएचसी पूरा बाजार इलाज के लिए लाया गया है।  सीएचसी पूरा बाजार में इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ के सी प्रसाद ने बताया कि जितेंद्र प्रसाद  का दाहिना पैर व हाथ की कलाई टूट गई है और शरीर पर भी कई जगह  चोटे आई हैं गंभीरता को देखते हुए इन्हें जिला चिकित्सालय रिफर किया जा रहा है  थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार राय ने बताया कि गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि पुनः कोई अप्रिय घटना ना घटित हो फिर भी गांव मे माहौल शांतिपूर्ण बना हुआ है समाचार लिखे जाने तक एफ आई आर दर्ज नहीं हो पाई थी थाना अध्यक्ष महाराजगंज   ने कहा कि अभी किसी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है ।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here