महात्मा गांधी के विचार विश्व समुदाय के लिए प्रासंगिक- सांसद

0
199

 

अवधनामा संवाददाता

आदर्श विद्यालय रुदवालिया में महात्मा गांधी विचार स्थल का हुआ लोकार्पण
कुशीनगर। विकासखंड फाजिलनगर के ग्राम पंचायत रुदवलिया स्थित जनपदीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय के परिसर में बुधवार को आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दुबे व विशिष्ट अतिथि फाजिलनगर के विधायक सुरेंद्र कुशवाहा के द्वारा विद्यालय परिसर में बने महात्मा गांधी विचार स्थल का लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद विजय दुबे ने कहा कि महात्मा गांधी ने आत्मनिर्भर का भारत का सपना देखा था। केंद्र में मोदी जी की सरकार बनने के बाद देश आत्मनिर्भर की ओर तो बढ़ ही रहा है, मोदी जी का मेक इन इंडिया योजना भी गांधी जी के स्वदेशी के नारे को फलीभूत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों की उपेक्षा के चलते इस देश के वैज्ञानिक उपहास का पर्याय बने थे, लेकिन मोदी जी के नेतृत्व में यहीं वैज्ञानिक कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीका बना कर विश्व में अपना लोहा मनवाया है। स्थानीय विधायक सुरेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पहले यूपी गुंडा और माफियाओं के आतंक से कराह रहा था, अब योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गुंडा राज समाप्त हो गया है। बेटी और बहन खुद को सुरक्षित महसूस कर रही हैं। कार्यक्रम को हियुवा जिला संयोजक चंद्र प्रकाश यादव चमन ने भी संबोधित किया। इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की छात्रा गरिमामय व शिवानी के सरस्वती वंदना से हुआ। इसके बाद मौजूद अतिथियों के द्वारा विद्यालय परिसर में बने महात्मा गांधी विचार स्थल का अनावरण किया गया। संचालन कवि एवं पत्रकार मनोज तिवारी तथा अध्यक्षता विद्याधर ओझा ने किया। कार्यक्रम के आयोजक सुनील कुमार त्रिपाठी ने सभी आगन्तुक गणों के प्रति आभार प्रकट किया।इस दौरान अमिताभ मिश्रा, अनिल निर्मल, राजेंद्र यादव, राणा प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान चंद्र भूषण यादव, जयप्रकाश मिश्र, अंकुर सिंह, दीपक कुमार, लालसा चौहान, रामकुमार प्रसाद, वेद प्रकाश तिवारी, संदीप सिंह, मनोज सिंह, शाह आलम, मंजूर आलम, संतोष प्रसाद, सुनील प्रसाद, अरविंद व निखिल आदि मौजूद रहे।
विद्यालय में बनेगा अतिरिक्त कक्ष
कार्यक्रम के दौरान बतौर अतिथि पहुंचे कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दुबे ने कार्यक्रम के संयोजक सुनील कुमार त्रिपाठी के निवेदन पर विद्यालय परिसर में अपने निधि से अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कराने की बात कही। इस पर मौजूद सभी लोगों ने तालियां बजाकर धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्रेरणा दायक है महात्मा गांधी विचार स्थल 
इस परिषदीय विद्यालय में सीसीटीवी कैमरा, बायोमेट्रिक अटेंडेंस, स्मार्ट क्लास, विवेकानंद प्रवेश द्वार, सरस्वती मंदिर व हरा भरा वातावरण तो है ही। यहां महात्मा गांधी विचार स्थल के अनावरण के बाद छात्रों को इनके जीवन से सीख लेने का मौका मिलेगा और यहां के छात्र गांधी जी के विचारों से ओतप्रोत होकर देश की सेवा में अपनी महती भूमिका अदा करेंगे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here