Monday, September 1, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAmbedkar Nagarस्कूल चलो अभियान के तहत प्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर किया गया...

स्कूल चलो अभियान के तहत प्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर किया गया स्वागत

जलालपुर, अंबेडकरनगर शिक्षा क्षेत्र जलालपुर के प्राथमिक विद्यालय कटघर मूसा में मंगलवार को स्कूल चलो अभियान और प्रवेश उत्सव का समारोह पूर्वक आयोजन किया गया। शिक्षकों ने नव प्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर और उन पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। विद्यालय का नजारा पूरी तरह से बदला रहा। गुरु शिष्य के स्वागत को तैयार रहे और विद्यालय को भी फूल और गुब्बारों से आकर्षक ढंग से सजाया गया।

अभिभावकों से सहमति पत्र लेकर नन्हें-मुन्ने बच्चे पहुंचे तो आकर्षक सजावट देख स्तब्ध रह गए।शिक्षिकाओं ने बच्चों का मुंह मीठा कराकर स्वागत किया। बच्चों में पाठ पुस्तक भेंट की गई। नवीन कक्षा में प्रवेश लेने के बाद बच्चे पहले अपने पुराने सहपाठियों को खोजते रहे। पुराने सहपाठी मिले तो चेहरे खुशी से खिल उठे ।प्रधानाध्यापिका सुमन वर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि एक भी बच्चा प्रवेश के लिए वंचित न रहे यह कार्य सबको मिलकर करना होगा। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ने और शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए सभी को आगे आना होगा। उन्होंने अभिभावकों से प्रतिदिन बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की। इस मौके पर सहायक अध्यापिका सत्यभामा, रीचा, सौरभ, उमा, दुर्गावती एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular