Sunday, May 5, 2024
spot_img
Homekhushinagarबेकाबू डीसीएम ने साइकिल सवार छात्रा को रौंदा, मौत

बेकाबू डीसीएम ने साइकिल सवार छात्रा को रौंदा, मौत

अवधनामा संवाददाता

कसया–सेवरही मार्ग पर स्थित बरवा राजापाकड़ गांव के पास हुई हादसा

कुशीनगर। तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के कसया-सेवरही मार्ग पर स्थित बरवा राजापाकड़ गांव के पास गुरुवार की दोपहर में एक बेकाबू डीसीएम ने विद्यालय से घर लौट रही एक साइकिल सवार छात्रा को जोरदार टक्कर मार दिया। इससे छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर भीड़ जुट गई, जिससे कुछ देर तक वहां जाम लग गया। चालक डीसीएम छोड़कर भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया तथा जाम हटाकर डीसीएम को थाने भेज दिया। पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार 14 वर्षीय रेनू पुत्री उमेश मूलत: बिहार राज्य के पंचदेवरी के पास स्थित सिरसिया गांव की निवासी थी। वह अपनी मां अंजू व भाई-बहनों के साथ तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के बरवा राजापाकड़ गांव के सपही बरवा टोला में अपने नाना के घर रहती थी। रेनू दुर्गा पब्लिक स्कूल बरवा राजापाकड़ में आठवीं की छात्रा थी। वह बृहस्पतिवार को दोपहर बाद साइकिल से घर वापस जा रही थी। सड़क पर साइकिल से उतरकर घर की तरफ मुड़ी की कसया की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहा डीसीएम अनियंत्रित होकर दाईं पटरी पर आ गया। ट्रक की ठोकर से रेनू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद घटनास्थल पर काफी भीड़ एकत्र हो गई। इससे सड़क पर जाम लग गया। दोनों तरफ वाहनों का आवागमन ठप हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलने पर तुर्कपट्टी के थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह व उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह के नेतृत्व में भारी मात्रा में पुलिस बल मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने लोगों को समझाकर जाम हटवाया और डीसीएम को अपने कब्जे में ले लिया। चालक मौके का फायदा उठाकर भाग गया। पुलिस ने शव का पंचनामा बनवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि डीसीएम चालक भाग गया है। उसकी तलाश की जा रही है। छात्रा की मौत के मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular