मृतकों के घरों में परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
महोबा। जिले में दो अलग अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक साथी गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उसका उपचार चल रहा है। दो लोगों की मौत के बाद उनके घरों में मातम का माहौल बना हुआ है, वहीं परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना में एक बाइक बुरी तरह क्षति गस्त हो गई है।
शहर के मोहल्ला कल्याण सागर निवासी अक्षत्र प्रताप सिंह (21) अपने मित्र अनिवेश तिवारी के साथ मंगलवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव काकुन मंदिर में दर्शन करने के लिए गए थे। शाम को मंदिर स वापस लौटते समय महोबा चरखारी मार्ग पर पुलिया के पास एक कुत्ते को बचाने के चक्कर में स्कूटी असंतुलित होकर सड़क पर पलट गई, जिससे अक्षत्र प्रताप के सिर पर गंभीर चोटे आने के कारण वह बेहोश हो गया।
जबकि उसका साथी दूर जाकर बुरी तरह घायल हो गया, लेकिन किसी भी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी और न ही समय से अस्पताल पहुंचाया। बाद में कुछ लोगों ने दोनो घायलों को पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरखारी पहुंचाया, जहां से डाक्टरों ने अक्षत्र प्रताप सिंह की हालत नाजुक होने के कारण मेडिकल कालेज कानपुर के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे कानपुर ले गए, लेकिन कानपुर पहुंचने से कुछ किमी. पहले उसकी मौत हो गई, जिससे परिजन उसे वापस महोबा लाए। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
दूसरी घटना महोबा रैपुरा मार्ग पर पचपहरा गांव के समीप घटी। कोतवाली क्षेत्र के रैपुराकला निवासी रामहेत (25) पुत्र जगतराम गांव से महोबा की तरफ आ रहा था। तभी उसे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गया। दुर्घटना के बाद चालक वाहन को लेकर फरार हो गया। राहगीरों ने रामहेत को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों ने उसका चेकअप करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने तहरीर दे दी है। पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम कराया। मृतक के परिजनों घर में कोहराम मचा हुआ है।
इकलौते बेटे की मौत से बुझा घर का चिराग
शहर के मोहल्ला कल्याण सागर निवासी अक्षत्र प्रताप सिंह की मौत से घर में सन्नाटा छा गया है। इकलौते बेटे की सड़क दुर्घटना में जान जाने के बाद अब मृतक के घर में कोई चिराग जलाने वाला तक नहीं बचा है। घर का इकलौता चिराग बुझ जाने से पछाड़े खाकर रो रही है, वहीं बहने भी बदहवाश हो गई हैं। पिता पल पल में बेटे के गम में बेहोश जाता है, होश आने पर वह चीख चीखकर रोने लगता है। मृतक के घर में गमगीन माहौल बना हुआ है। बुधवार को सुबह से सांत्वना देने वालों का तांता लगा रहा।





