अवधनामा संवाददाता
सरकार की मंशानुरूप योजनाओं का हो क्रियान्वयन : फूलचंद
योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को हर हाल में मिले : सुधा पांडेय
मथौली बाजार, कुशीनगर। विकास खंड मोतीचक में पहली बार दो बीडीओ की तैनाती हुई है। दोनों बीडीओ बुधवार को कार्यालय कक्ष में पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। हाटा के बीडीओ सुधा पांडेय को ज्वाइंट बीडीओ मोतीचक का कार्यक्रम अधिकारी जबकि शेष कार्य खंड विकास अधिकारी के रूप में फूलचंद सरोज को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बता दें कि विकास खंड मोतीचक के बीडीओ रहे अनिल कुमार राय का तमकुहीराज स्थानांतरण हो जाने के बाद मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी के निर्देश पर दुदही के बीडीओ रहे फूलचंद सरोज व हाटा के बीडीओ रही सुधा पांडेय को मोतीचक की तैनाती दी गई है। सुधा पांडेय ज्वाइंट बीडीओ के रूप में कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा) का कार्य जबकि शेष कार्य फूलचंद सरोज की देख रेख में योजनाओं का क्रियान्वयन होगा। कार्यभार ग्रहण करने के बाद विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक दोनों अधिकारियों ने विकास कार्यों की समीक्षा किया। अधिकारियों ने कहा कि सरकार के मंशानुरूप संचालित योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को हर हाल में मिले। योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर से लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। मनरेगा, आवास, पैशन, स्वच्छ भारत मिशन, शौचालय आदि पर विशेष ध्यान देने की बात कहे। इस मौके पर एडीओ पंचायत अनवारूल सिद्दीकी, एडीओ एजी प्रमोद कुमार सिंह, एडीओ आईएसबी रागिनी मिश्रा, एपीओ आलोक यादव, टीए अवनींद्र कुमार पांडेय, ब्लॉक टीए रा।कृपाल, लेखाकार हरिओम शुक्ला, सचिव समरजीत सिंह, शिवेंद्र गुप्ता, बृज कुमार वर्मा, रिजवाना रूही, प्रभात सिंह, ब्रजेश गौंड, श्वेता यादव, सबाना खातून, धनंजयपति त्रिपाठी, रंजना प्रजापति, अमित यादव सहित ब्लॉक के तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।
इनसेट
अधिकारियों ने योजनाओं की समीक्षा की
कार्यभार ग्रहण करने के बाद अधिकारियों ने ब्लॉक के कर्मचारियों एवं सचिवों के साथ समीक्षा बैठक किया। बैठक खंड विकास अधिकारी फूलचंद सरोज ने आवास, स्वच्छ भारत मिशन, पेंशन, आईजीआरएस, विद्यालयों का कायाकल्प की समीक्षा किया। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस से संबंधित लंबित मामले को जांच परख कर त्वरित निस्तारण किया जाए। निर्माण कार्यों में तेजी लाए और अधूरे कार्यों को जल्द से पूर्ण कर लिया जाए। इसी प्रकार ज्वाइंट बीडीओ सुधा पांडेय ने मनरेगा, अन्नपूर्णा भवन, आधार फीडिंग आदि का समीक्षा किया। उन्होंने कहा कि मनरेगा से संबंधित मजदूरों को रोजगार प्रतिदिन दिया जाए। आधार फीडिंग का कार्य चलता रहे।