अर्णब गोस्वामी की चुप्पी का Tweet वायरल

0
65

अर्णब गोस्वामी की पहचान एक तेजतर्रार एंकर के रूप में होती है, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी चुप्पी का एक ट्‍वीट वायरल हो रहा है।अर्णब के इस मौन पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी ट्‍वीट किया।

अर्णब की यह चुप्पी का वीडियो कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है। इस ट्‍वीट को लेकर लोगों ने मजेदार कमेंट्‍स भी किए हैं। दरअसल, कुणाल कामरा और अर्णब गोस्वामी एक ही फ्लाइट में साथ में थे।

सवालों पर अर्णब के मौन पर थरूर ने ट्‍वीट किया। ट्‍वीट में लिखा किसी ने अपनी कड़वी दवाई चखाई। ऐसे शब्दों से उनका सामना हुआ जो वे दूसरे के लिए बड़ी बदतमीजी के साथ उपयोग करते हैं।

इसी दौरान कुणाल कामरा ने अर्णब गोस्वामी से भाजपा सरकार के प्रति झुकाव को लेकर सवाल पूछे और ताने मारे।

 

वीडियो में देखा जा सकता है कि डिबेट में सभी को अपनी आवाज से चुप कराने वाले अर्णब कान में ईयरफोन लगाए ‘मौन’ बैठे हुए हैं। इसे लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर कमेंट भी किए हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here