क्षयरोगी पोषण किट वितरण कार्यक्रम

0
66

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत देश को वर्ष 2025 तक टी.बी. मुक्त बनाने के लिये राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत उपचार प्राप्त कर रहे 62 क्षय रोगियों को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, रेडक्रॉस सोसायटी, श्री आदिनाथ जैन मिलन शाखा बड़ा मंदिर जी द्वारा गोद लिया गया। पोषण आहार किट का वितरण जिला क्षय रोग नियंत्रण केंद्र में सीएमओ डा.इम्तियाज अहमद के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस दौरान सीएमओ ने कहा कि यह एक अच्छी पहल है जिससे समाज में बहुत ही धनात्मक ऊर्जा का संचार होगा और कहा कि हम सभी का प्रयास है कि क्षयरोगी जल्दी स्वस्थ हों तथा अन्य लोगों की भांति मुख्य धारा में जीवन यापन कर सके। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि गोद लिये गये सभी मरीजों से नियमित फोन पर बात कर उनके एवं उनके परिवार के सदस्यों का हालचाल लेते रहें। जिला क्षय रोग अधिकारी डा.रामनरेश सोनी ने कहा कि क्षयरोग एक गंभीर समस्या है लेकिन अब इसका उपचार पूर्ण रूप से निशुल्क उपलब्ध है। इससे अब डरने की जरूरत नहीं है। समय से उपचार हो जाने पर यह बीमारी पूरी तरह से ठीक हो जाती है। उप जिला क्षय रोग अधिकारी डा.सौरभ सक्सेना ने बताया कि जनपद में वर्तमान में 11 बलगम जांच केन्द्र हैं जो कि सभी सामुदायिक, प्राथमिक व नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर संचालित किये जा रहे हैं। तथा 01 सीबीनॉट मषीन व 06 ट्रू-नॉट मशीन क्रियाशील हैं जिससे एम.डी.आर. रोगियों को चिन्हित करने में आसानी होती है। जिला कार्यक्रम समन्वयक शिवराम सिंह निरंजन ने बताया कि जिला क्षय रोग नियंत्रण केन्द्र, जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालबेहट, महरौनी, मडावरा में स्थापित एक्स-रे मशीनों से भी एक्स-रे कर क्षय रोगियों को चिन्हित कर उपचार किया जाता है। इस अवसर पर जिला क्षय रोग नियंत्रण के कर्मचारी एवं श्रेयांश जैन, विजय जैन, सुनील जैन आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here