बदले जाने के कुछ घंटे बाद ही जला ट्रांसफार्मर

0
117

अवधनामा संवाददाता

उमस भरी गर्मी शुरू होने से पहले ही चरमराई विद्युत व्यवस्था
गोरखपुर Gorakhpur)। बक्शीपुर विद्युत उपकेंद्र के कोतवाली फीडर पर रात 12 बजे के बाद  संविदा कर्मियों और प्राइवेट लाइनमैन की बदौलत किसी तरह विद्युत आपूर्ति बहाल हुई लेकिन सुबह होते होते कल रात बदले गए ट्रांसफार्मर ने दम तोड़ दिया।
ट्रांसफार्मर में तेल रिसने और ओवरहीटिंग से आग लग गई थी। आनन-फानन में आपूर्ति ठप करके किसी तरह आग को बुझाया गया।
इससे पहले सोमवार दोपहर में जले ट्रांसफार्मर को रात 11 बजे  बदला गया। ट्रांसफार्मर लाने के लिए मोहद्दीपुर से नखास चौक की 5 किमी0 की दूरी तय करने में विभाग को लगभग 10 घण्टे का समय लग गया।
बहरहाल स्थानीय लोगों में चर्चा है कि अभी उमस भरी गर्मी के पहले ट्रेलर में ही विभाग के ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग की पोल खुल गई जबकि उमस भरी गर्मियों की अभी पूरी पिक्चर बाकी है।
वहीं कोरोना समेत भ्रष्टाचार के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ रहे सीएम योगी के अपने शहर में भ्रष्टाचार का दीमक व्यवस्था को किस कदर खोखला कर चुका है इसका अंदाजा रिपेयर ट्रांसफार्मर बदले जाने के कुछ घंटों बाद ही जल जाने से लगाया जा सकता है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here