हमीरपुर।मिशन शक्ति के विशेष अभियान (फेज-5.0) के अंतर्गत कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ लैंगिक उत्पीड़न से संबंधित कानूनों के प्रति जागरूकता हेतु सोमवार को डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव डॉ. महेंद्र पांडेय रहे, जिनका स्वागत जिला प्रोबेशन अधिकारी राजीव कुमार सिंह द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की आंतरिक परिवाद समितियों के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।
डॉ. महेंद्र पांडेय ने उपस्थित लोगों को बाल विवाह निषेध की शपथ दिलाई और बताया कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई होने के साथ कानून का उल्लंघन है। उन्होंने ‘बाल विवाह मुक्त भारत अभियान’ के उद्देश्य पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन दीप्ति अग्निहोत्री ने किया।





