Sunday, May 5, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshLakhimpurआपदा से निपटने का दिया प्रशिक्षण, प्रभारी डीएम ने लिया जायजा

आपदा से निपटने का दिया प्रशिक्षण, प्रभारी डीएम ने लिया जायजा

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी। प्राकृतिक एवं मानवजनित आपदाओं से निपटने, आपदा के दौरान जानी व माली नुकसान को न्यून से न्यूनतम किये जाने के उद्देश्य से जिला आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण खीरी के तत्वावधान में प्रशासन ने धर्म सभा इंटर कॉलेज में ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव लेखपाल, राजस्व निरीक्षको की आपदा प्रबन्धन की पाठशाला लगाई। प्रभारी डीएम/एडीएम संजय कुमार सिंह ने कहा कि यह प्रशिक्षण आपदा के दौरान राहत एवं बचाव कार्य में महत्वपूर्ण साबित होगा।उन्होंने आपदा प्रशिक्षण कार्यक्रम को लाभकारी एवं दूरदर्शिता से जुड़ा हुआ बताया। जो आपदा प्रबंधन तथा आपदा से बचाव उपायों का प्रशिक्षण प्रदान किया गया, उसे आत्मसात करें। डीएम ने भी शिक्षक की भूमिका में आपदा से अपना बचाव करने तथा दूसरे लोगो को आपदा से सुरक्षित निकालने के अनेक तरीकों को अच्छे अंदाज में समझाया। बताया कि किस प्रकार आपदाओं में स्वयं का बचाव करते हुए जनता की सुरक्षा करनी है।मास्टर ट्रेनर्स ने किसी भी प्राकृतिक या मानव निर्मित आपदा के प्रबंधन में उपयोग की जाने वाली तकनीकों, तरीकों और उपकरणों के बारे में सीखने के लिए भी प्रोत्साहित किया। उन्होंने आपदाओं के मानवीय, भौतिक, आर्थिक या पर्यावरणीय प्रभावों पर बात की और कैसे आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण उससे संबंधित विभिन्न उपायों की योजना बनाने, व्यवस्थित करने, समन्वय और कार्यान्वयन में मदद करता है। प्रशिक्षण में आपदा में ‘क्या करें, क्या न करें’ जैसे महत्वपूर्ण विषयों के साथ-साथ प्राथमिक चिकित्सा, पशुओं के उपचार तथा बाढ़ के दौरान प्रशिक्षुओं को जरूरी जानकारी प्रदान की गई। वही आपदा मित्र अंकित कुमार राज ने भी प्रशिक्षण की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए महती भूमिका निभाई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular