इटावा। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के 32 वें स्थापना दिवस पर व्यापारी सम्मान समारोह का आयोजन साई मंदिर पक्का तालाब पर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल ने की एवं संचालन जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन ने किया।मुख्यअतिथि नगर क्षेत्राधिकारी अभय नारायण राय राजकुमार सिंह तहसीलदार सदर अति विशिष्ट अतिथि संतोष कुमार मिश्रा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद एवं विशिष्ट अतिथि यशवंत सिंह शहर कोतवाल ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।समारोह में जनपद के वरिष्ठ व्यापारियों को व्यापारी सेवा सम्मान से सम्मानित किया सम्मानित होने वाले व्यापारियों में पंकज तिवारी बबलू महिंद्रा,संतोष पटेल,मनोज जैन,डॉ हरिशंकर पटेल,राहुल गुप्ता,विनोद यादव जसवन्तनगर,यामीन रिंकू चौधरी को व्यापारी सेवा सम्मान प्रतीक चिन्ह पगड़ी फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया।
इस दौरान विशेष रूप से व्यापारियों ने 3 सितंबर राष्ट्रीय व्यापारी दिवस घोषित किया जाए स्वदेशी के तहत स्वदेशी अपनाओ एक राष्ट्र एक चुनाव जीएसटी में आमूल चूल परिवर्तन भ्रष्टाचार पर नियंत्रण अंग्रेजों के समय में बने कानून में परिवर्तन कराए जाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम को जिला संरक्षक राजीव यादव ,इकरार अहमद हरिओम गुप्ता,अर्चना कुशवाहा,मनोज अग्रवाल,रंजीत कुशवाहा ने संबोधित किया।इस अवसर पर सर्वेश चौहान रणवीर सिंह चौहान अशोक कुमार कुशवाहा सत्येंद्र कुमार कुशवाहा लल्लू वारसी आकाश वर्मा हाजी गुड्डू मंसूरी जैनुलाब्दीन सुदर्शन जैन राधे राजावत राघवेंद्र सिंह राहुल अवस्थी वरुणराज संजय वर्मा शिवम गुप्ता ऋषि पोरवाल संतोष पटेल पूजा श्रीवास्तव मोहम्मद वसीम राईन विकास बाबू शाक्य सुशीला राजावत वर्षा दुबे विपिन दुबे आदि व्यापारी उपस्थित रहे।