Saturday, May 17, 2025
spot_img
HomeMarqueeप्रदेश में भाजपा के समस्त मेयर निर्वाचित होने पर व्यापारियों ने जतायी...

प्रदेश में भाजपा के समस्त मेयर निर्वाचित होने पर व्यापारियों ने जतायी खुशी

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल की बैठक में प्रदेश के सभी नगर निगम में भाजपा के महापौर निर्वाचित होने पर हर्ष जताया गया और पूरे प्रदेश में विकास कार्यो को तेजी से कराये जाने की आशा भी जतायी गयी।
आज रेलवे रोड स्थित व्यापार मण्डल के कार्यालय पर आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष शीतल टंडन ने सहारनपुर समेत पूरे उत्तर प्रदेश के अधिकांश जनपदों में व्यापार मण्डल द्वारा भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन की घोषणा की गयी थी और जनपद सहारनपुर में भाजपा के मेयर प्रत्याशी डा.अजय कुमार के समर्थन में पूरे चुनाव प्रचार के दौरान जिला व्यापार मण्डल के पदाधिकारी व सदस्य व अन्य व्यापारी व उद्यमी संगठनों के सदस्य डा.अजय सिंह की योग्यता और कार्य करने की क्षमता के कारण उनके समर्थन में व्यापक जनसम्पर्क के दौरान भी शामिल हुए। परिणाम स्वरूप व्यापारियों व समाज के सभी वर्गों के समर्थन से डा.अजय कुमार जहां महापौर निर्वाचित घोषित किये गये वहीं भाजपा के नगर निगम के 37 पार्षद जीतने पर पूर्ण बहुमत भी मिल गया। बैठक के उपरांत सभी व्यापारी प्रतिनिधि मेयर डा.अजय कुमार के आवास पर पहुंचे और उनकी जीत पर हर्ष जताते हुए जनसमस्या निवारण में पूर्ण सहयोग की आशा जतायी। नवनिर्वाचित मेयर डा.अजय कुमार ने व्यापार मण्डल के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का उनके सहयोग के प्रति आभार प्रकट किया और आशा जतायी की कि सभी के सहयोग और मार्गदर्शन से नगर निगम नागरिक सेवाओं व जन आकाक्षांओं के प्रति सबकी अपेक्षा से बेहतर कार्य किये जाने का प्रयास किया जायेगा। नवनियुक्त महापौर से मिलने वालों में जिला महामंत्री रमेश अरोडा, जिला कोषाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, जिला संयोजक कर्नल संजय मिडढा आदि व्यापारी प्रतिनिधि शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular