Sunday, August 31, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAmbedkar Nagarमोहर्रम पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु डीएम ने मुत्वल्ली वक्फ के...

मोहर्रम पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु डीएम ने मुत्वल्ली वक्फ के साथ किया मार्गो का निरीक्षण

टांडा अम्बेडकरनगर मोहर्रम को लेकर जिलाधिकारी ने टांडा नगरक्षेत्र में भ्रमण किया” सुरक्षा व्यवस्था और साफ-सफाई के निर्देश के साथ आमजनों से सहयोग की अपील!

जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने अधिकारियों के साथ देर रात्रि तक टांडा नगरक्षेत्र में पैदल गस्त करते हुए मोहर्रम के के पर्व पर निकलने वाले सभी जुलूस और ताजिया जुलूस के मार्गो पर पैदल गस्त करते हुए स्थिति का जायजा लिया।शुक्रवार 27 जून 2025 से शुरू होने वाले मोहर्रम को लेकर जिलाधिकारी के साथ उपजिलाधिकारी टाण्डा अरविंद त्रिपाठी, एवं जनपद के समस्त अधिकारियों ने टांडा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी पुलिस बल के साथ देर रात्रि तक नगर क्षेत्र में भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने ताजिया जुलूस के मार्गों का जायजा लिया और जहां-जहां अतिक्रमण नजर आया, उसे हटाने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने मदरसा ऐनुल उलूम, कस्बा, सकरावल, राजा का मैदान, एलआईसी मार्ग से होते हुए रौजा़ कब्रिस्तान, नगर पालिका, हयातगंज, ज़ुबैर चौराहा, छोटी बाज़ार के मार्गों पर पैदल भ्रमण किया और मार्ग में आने वाले सभी अवरोधो को अति शीघ्र हटाने के लिए निर्देशित किया।साथ ही जिलाधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने बिजली के ढीले तारों को ठीक कराने और मार्गों को दुरुस्त करने के लिए भी निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने आमजनों से मोहर्रम के पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में सकुशल संपन्न कराने की अपील की। इस दौरान मुतवल्ली सैय्यद काज़िम रज़ा आब्दी, समाजसेवी काशिफ अहमद अंसारी,अलीशान आब्दी, रेहान आब्दी, सहित नगर क्षेत्र के ताजियादारों की मौजूदगी रही,

जहां हम आपको बता दें शुक्रवार 27 जून को मोहर्रम की पहली तारीख है और एक मोहर्रम से लेकर 10 मोहर्रम तक नगर क्षेत्र के राजा मोहम्मद रज़ा कोट एवं नगर के विभिन्न मोहल्लों से निकलने वाले जुलूस और दस मोहर्रम पर निकलने वाले ताजिया जुलूस को लेकर शाम से ही पुलिस क्षेत्राधिकारी शुभम कुमार सिंह, और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी पुलिस बल के साथ लगातार नगरक्षेत्र में भ्रमण कर रहे है और आवश्यक जरूरतों को पूरा करने का निर्देश भी दिया जा रहा है साथ आमजनों से संवाद स्थापित कर मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में सकुशल सम्पन्न कराने में सहयोग की अपील भी की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular