आग लगने से तीन छप्परनुमा मकान जलाकर खाक

0
965

अवधनामा संवाददाता

सूरतगंज, बाराबंकी। अज्ञात कारणों से भड़की आग से तीन छप्परनुमा घर जलाकर खाक हो गए। लोगों के सहयोग से दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। वहीं आग से करीब एक लाख का नुकसान होने के अनुमान भुक्तभोगी के ओर से लगाए जा रहे हैं।

मोहम्मदपुर खाला थानांतर्गत गोड़ा गांव की निवासी कुसमा देवी के घर में सोमवार दोपहर अज्ञात कारणों से आग भड़क उठी। जब तक इनके घर वाले कुछ समझ पाते। तबतक इस आग ने विकराल रुप ले लिया। आग लगने की घटना देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। इसी आग ने पास के जयपाल एवं ग्वाला देवी के छप्परनुमा घर को भी अपनी चपेटों में ले लिया।इससे तीनों घर में रखा हुआ घर गृहस्थियों का संपूर्ण समान जलकर राख हो गया। इस आग से जयपाल सिंह के घर में रखें करीब बारह हजार की नगदी और कुसमा देवी के घर रखें हुए बीस हजार रूपए भी जल गए । आग से कपड़े गेहूं,चावल आदि सामग्री जल गई है। सूचना के बाद स्थानीय चौकी प्रभारी राहुल शर्मा और दमकलकर्मी, लेखपाल आदि की टीम मौके पर पहुंची है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here