Sunday, May 5, 2024
spot_img
HomeMarqueeतीन अंतर्राज्जीय तस्करों को किया गिरफ्तार

तीन अंतर्राज्जीय तस्करों को किया गिरफ्तार

अवधनामा संवाददाता

गिरफ्तार तस्करों के पास से 15 लाख रूपये क़ीमत का 1.44 कुंटल गाँजा बरामद

सोनभद्र/ब्यूरो । नशे का कारोबार कर रहे अपराधियों पर सोनभद्र पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इस कार्रवाई के तहत बुधवार को सोनभद्र क्राइम ब्रांच और शाहगंज कोतवाली पुलिस के हाँथ बड़ी सफलता लगी है। ओड़िसा से डीसीएम में छिपाकर गांजा ले जा रहे तीन अंतर्राज्जीय तस्करों को पुलिस ने घेरेबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है।
उनके कब्जे से पुलिस ने 1.44 कुंटल गांजा बरामद किया गया है। इसकी कीमत पंद्रह लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट क्व तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुट गयी है।
पुलिस लाइन सभागार में मामले का खुलासा करते हुए गुरुवार पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह ने बताया कि “बुधवार को मुखबिर की सुचना पर शाहगंज कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने गाड़ियों की चेकिंग के दौरान रॉबर्ट्सगंज की तरफ से आ रही एक डीसीएम को रॉबर्ट्सगंज-शाहगंज मार्ग पर स्थित बनौरा पुलिया के पास रोक कर तलाशी ली गयी तो उसमें लदे लोहे की मशीन और पाइपों में रखा गाँजा बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने डीसीएम में मौजूद तीनों तस्करों ओड़िसा निवासी प्रकाश माहखुड़ (26वर्ष) पुत्र बसन्त माहखुड़ और रश्मि रंजन सामल (21वर्ष) पुत्र अशोक सामल तथा प्रयागराज निवासी राहुल सोनकर (29वर्ष) पुत्र लवकुश सोनकर को भी गिरफ्तार कर लिया है।
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि डीसीएम मालिक निरंजन बम्पा व राजेश सोनकर तथा सुनील बेहरा व उन लोगों में एक राय होकर यह तय किया था कि बरहनपुर से लोहे की मशीन व पाइप लोड किया जायेगा तथा बिल्टी बनवाकर वापसी में जनपद अंगुल उड़िसा से उन्हीं मशीन व पाइप में छिपाकर गांजा रख लिया जायेगा, जिसे रास्ते में प्रयागराज में बेच दिया जायेगा। गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है जबकि तीन अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा है।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक संजीव कुमार सिंह प्रभारी एसओजी/सर्विलांस टीम, थानाध्यक्ष सूर्यभान थाना शाहंगज, उ0नि भानुप्रताप सिंह थाना शाहंगज, हे0का0 जगदीश मौर्या, हे0का0 अमर सिंह, हे0का0 सतीश सिंह पटेल, हे0का0 शशि प्रताप सिंह, का) रितेश पटेल, का0 अजीत कुमार यादव, का0 प्रेमप्रकाश चौरसिया स्वाट/एसओजी टीम, हे0का0 सौरभ राय, हे0का0 प्रकाश सिंह, का0 अमित सिंह सर्विलांस टीम, हे0का0 पिन्टू सिंह, हे0का0 शिवप्रताप यादव, हे0का0 दिनेश कुमार सिंह थाना शाहगंज शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular