महराजगंज। पनियरा क्षेत्र के मुजुरी -गांगी मार्ग पर बृहस्पतिवार की दोपहर में भवानीपुर चौराहे के पास पिकअप व बाइक में जोरदार टक्कर हो गया। जिसमें बाइक पर सवार तीन युवकों को गंभीर चोट लगी। उन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा लाया गया । हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।
खबर के अनुसार क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेनीगंज निवासी राकेश पुत्र बलदेव उम्र 18 वर्ष ,करने पुत्र प्रेमनारायण उम्र करीब 15वर्ष व आयूष पुत्र अशोक उम्र करीब 15वर्ष बुधवार की शाम ही घर से एक बाइक पर सवार होकर कहीं गए थे । बृहस्पतिवार को वापस आते समय भवानीपुर के पास एक राइस ब्रान लदी पिकअप से आमने सामने से टक्कर हो गया । बाइक सवार तीनों लोगों को गंभीर चोट लगी। घटना क बाद पिकअप चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया ।
Also read