कानून एवं शान्ति व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले बख्शे नहीं जायेंगे: डीएम

0
303

अवधनामा संवाददाता

बहराइच। आसन्न चेहल्लुम, श्री कृष्ण जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी व ईद-ए-मिलाद (बारावफत) इत्यादि त्यौहारों के अवसर पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत शनिवार को देर शाम कलेक्टेªट सभागार में आयोजित जिला शान्ति समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने कहा कि जिले के अम्नो-अमान के साथ खिलवाड़ करने वाले शरारती तत्वों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी। डीएम व एसपी ने आश्वस्त किया कि आसन्न त्यौहारों के अवसर गुड पुलिसिंग के साथ-साथ  बिजली, पानी एवं साफ-सफाई के भी माकूल बन्दोबस्त रहेंगे। डीएम व एसपी ने जनपदवासियों से अपील की कि जिले की गंगा-जमुनी परम्परा को कायम रखते हुए सौहार्दपूर्ण माहौल में त्यौहार मनायें।
डीएम व एसपी ने लोगों से अपील की कि त्यौहार के दौरान किसी नई परम्परा का आगाज़ न किया जाय सभी लोग मिलजुलकर परम्परागत ढंग से त्यौहार मनायें तथा कोई ऐसा कार्य न करें जिससे त्यौहार की खुशियों में कडवाहट आ जाये। डीएम व एसपी ने कहा कि सभी जुलूसों के साथ पर्याप्त पुलिस बल के साथ व्यापक स्तर पर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की जाएगी जो प्रारम्भ से अन्त तक जुलूस के साथ मौजूद रहेंगे। डीएम व एसपी ने  आमजन से अपील की कि त्यौहार को मिलजुलकर मनायें और भ्रणम के दौरान अफवाहें न फैलाने दें। वरिष्ठ लोग युवाओं और बच्चों पर नियत्रंण रखें।
डीएम व एसपी द्वारा एसडीएम, पुलिस क्षेत्राधिकारियों व थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर पूरी सर्तकता बनाएं रखें। यदि कहीं पर कोई प्रतिकूल तथ्य संज्ञान में आता है तो तत्काल उसका समाधान करा दें। किसी भी छोटी-से-छोटी बात को ओवरलुक न किया जाय। क्षेत्र के संभ्रान्त व गणमान्यजनों तथा बुज़ुर्गों के मोबाइल नम्बर अपने पास रखें। जिले में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने में जिम्मेदार शहरियों से भी सहयोग प्राप्त किया जाय। डीएम व एसपी द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि थाना स्तर पर शान्ति समिति की बैठक आयोजित कर ली जाएं। थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि शरारती तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखी जाय और लोगों के विरूद्ध बाउण्ड डाउन की कार्यवाही करें तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था को बनाये रखने में सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों की भी मदद ली जाय।
डीएम मोनिका रानी ने जिला पंचायत राज अधिकारी व नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में त्यौहारों केे अवसर पर धार्मिक स्थलों, प्रमुख रास्तों, चौराहों, जुलूस मार्गों  की पर्याप्त साफ-सफाई, चूनाकारी के साथ-साथ संक्रामक रोगों की रोकथाम हेतु फागिंग एवं एण्टीलार्वा का छिड़काव भी कराएं तथा प्रकाश की व्यवस्था की जाय। अधि.अभि. विद्युत को त्यौहार के अवसर पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाएं रखने के निर्देश दिये गये।
बैठक के दौरान राजेन्द्र गुप्ता, डॉ. मोहम्मद आलम सरहदी, परशुराम कुशवाहा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष तेजे खॉ, दीपक सोनी उर्फ दाऊजी, कारी ज़ुबेर अहमद, अध्यक्ष न.पा.परि. नानपारा अब्दुल बहीद सहित तहसील नानपारा व कैसरगंज क्षेत्र के अन्य वक्ताओं द्वारा भी साफ-सफाई, बिजली, पानी इत्यादि के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए आश्वस्त किया गया आसन्न त्यौहारों को जनपदवासी सौहार्दपूर्ण माहौल में मिलजुलकर मनायेंगे। बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर का अखिल भारतीय पुलिस सेवा में पदोन्नत होने तथा शान्ति समिति के सदस्य के पुत्र के न्यायिक सेवा में चयन होने पर सभी लोगों ने बधाई दी। बैठक के दौरान जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में डॉ. सरहदी की ओर मिष्ठान का वितरण किया गया।
बैठक का संचालन अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सागर व अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी, नगर मजिस्टेªट शालिनी प्रभाकर, सीएमओ डॉ. एस.के. सिंह, एसडीएम, सीओ व अन्य अधिकारी, विधायक बलहा श्रीमती सरोज सोनकर के प्रतिनिधि आलोक जिंदल, न.पा.परि. बहराइच की अध्यक्ष श्रीमती सुधा देवी के प्रतिनिधि श्यामकरन टेकड़ीवाल सहित बड़ी संख्या में धर्मगुरू, संभ्रान्तजन व गणमान्यजन मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here