खून से लथपथ मिला युवक का शव

0
351

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। गांव कादरपुर क्षेत्र में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। खून से लथपथ शव एक पेड़ के नीचे दबा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
दरअसल, मामला कोतवाली बेहट इलाके के गांव कादरपुर के पास का है। गांव के पास स्थित पीर के निकट युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। बताया जाता है पीर के निकट सहारनपुर वालो का खेत है। इसी खेत की नोर (हशिए) से काटे गए पेड़ के नीचे शव का हिस्सा दबा मिला दबा मिला है। सुबह कुछ ग्रामीण जब अपने खेतों की तरफ गए तो शव पड़ा देख उन्होंने कादरपुर के ग्राम प्रधान को सूचना दी। ग्राम प्रधान ने कोतवाली बेहट पुलिस को मामले की खबर दी। सूचना मिलने पर सीओ बेहट रुचि गुप्ता, कोतवाली बेहट इंस्पेक्टर योगेश शर्मा, इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को शव के पास से एक आरा और जेब से एक चाबी मिली है। मौके पर जमा हुई भीड़ से पुलिस ने शव की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन पहचान नही हो सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाद में सोशल मीडिया पर खबर चलने के बाद युवक की पहचान मुरसलीन पुत्र जरीफ कुरेशी निवासी मौहल्ला कस्साबान कस्बा बेहट के रूप में हुई। इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार का कहना है कि पेड़ काटते समय उसके नीचे दबने से युवक की मौत होना माना जा रहा है। परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं आई है। पोस्टमार्टम के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here