Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeरंग के दौरान रंग डालने का बुरा मानने वाले घर से न...

रंग के दौरान रंग डालने का बुरा मानने वाले घर से न निकले सी ओ

सभल  सी ओ अनुज कुमार चौधरी ने कहा है कि होली का त्यौहार आपसी   प्रेम और आपसी भाईचारे के साथ मनाये रंग डालने का  बुरा मानने वाले रंग के दौरान अपने घरों से न निकले  सी ओ संभल ने कहा कि  होली साल में एक बार आती हैं जब कि जुम्मा 52 बार  आता  है जिस तरह मुस्लिम समाज के लोगो को  ईद का  इंतजार रहता है उसी तरह हिन्दू समुदाय को होली का  त्यौहार आपसी प्रेम और आपसी भाईचारे के साथ मिलकर मनाये  किसी भी तरह से  कानून व्यवस्था और माहौल बिगाडने वालो को बख्शा नही जायेगा  होली पर गले मिलकर एक दूसरे को मिठाई खिला कर बधाई दी जाती हैं इस तरह ईद के मौके पर किया जाता है  त्यौहार  आपसी प्रेम एकता भाईचारे का  संदेश देता है सी ओ अनुज कुमार चौधरी ने कहा कि रंग से बचने वालो पर रंग न डाले और  रंग से बचने वाले रंग के दौरान अपने घरों से न निकले

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular