बंगाल चुनाव से पहले इस टीएमसी सांसद को होने लगी घुटन, दिया इस्तीफ़ा

0
108

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. बजट पर चर्चा के दौरान टीएमसी सांसद दिनेश त्रिवेदी ने राज्यसभा से इस्तीफ़ा दे दिया. उन्होंने कहा कि मुझे घुटन हो रही है. त्रिवेदी ने कहा की जिस समय मेरे राज्य में हिंसा हो रही है मैं राज्यसभा में नहीं बैठ सकता.

दिनेश त्रिवेदी ने कहा की मैं अपनी पार्टी का आभारी हूँ कि उसने मुझे यहाँ भेजा लेकिन मैं ऐसे समय में सदन में नहीं बैठ सकता जबकि मेरे राज्य में हिंसा हो रही हो. उन्होंने कहा की मुझे बहुत शर्मिन्दगी महसूस हो रही है कि मैं अपने राज्य के लिए कुछ नहीं कर पा रहा हूँ. ऐसे हालात में मेरी आत्मा कह रही है कि मुझे इस्तीफ़ा दे देना चाहिए.

यह भी पढ़ें : मरने के तीन साल बाद तक बेईमानी करती रही ग्राम प्रधान, जिला प्रशासन ने भेजा रिकवरी नोटिस

यह भी पढ़ें : मुग़ल गार्डेन की ख़ूबसूरती निहारने में देर न करें

यह भी पढ़ें : किसान की मौत मामले में हाईकोर्ट ने माँगा इन ज़िम्मेदारों से जवाब

यह भी पढ़ें : मौनी अमावस्या पर प्रियंका ने लगाई संगम में डुबकी

राज्यसभा से इस्तीफा देने वाले दिनेश त्रिवेदी के बारे में यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं. त्रिवेदी के इस्तीफे के बाद बीजेपी के बंगाल इकाई के नेता दिलीप घोष ने कहा की सही व्यक्ति गलत जगह पर फंस गया था. उन्हें अगर पश्चिम बंगाल के लिए काम करना है तो बीजेपी में उनका स्वागत है. कैलाश विजयवर्गीय ने भी दिनेश त्रिवेदी को स्वाभिमानी बताते हुए उनसे बीजेपी ज्वाइन करने को कहा.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here