Friday, May 3, 2024
spot_img
HomeMarqueeटी20 विश्वकप में टीम इंडिया पर  था ये बोझ, पूर्व कोच रवि...

टी20 विश्वकप में टीम इंडिया पर  था ये बोझ, पूर्व कोच रवि शास्त्री का खुलासा

 

 

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने पिछले साल हुए टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन की वजह बताई है। पहले दौर से बाहर होने वाली टीम को एक खास वजह से परेशानी आई थी और इसके बारे में शास्त्री का कहना है कि चयनकर्ताओं को पहले ही बताया गया था। पूर्व कोच का कहना है कि टीम का खराब प्रदर्शन सिर्फ एक वजह से रहा जिसे कोई भी सही नहीं कर सकता था।

शास्त्री ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही सीरीज के मुकाबलों का प्रसारण करने वाले एप FanCode पर कहा, “मैं हमेशा से ही एक ऐसा खिलाड़ी चाहता था जो शुरुआत के छह ओवर में गेंदबाजी करके दे सके और हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे। उनका चोटिल हो जाना हमारी टीम के लिए सबसे बड़ी परेशानी बन चुका था। भारतीय टीम को इस एक चीज का बड़ा खामियाजा उठाना पड़ा। विश्व कप के शुरुआती दो मुकाबलो में टीम इंडिया को इसी एक चीज का भारी नुकसान उठना पड़ा।”

हार्दिक पांड्या की चोट बनी थी समस्या
हार्दिक पांड्या को 2018 में हुए एशिया कप के दौरान चोट लगी थी। इसके बाद से वह लगातार फिटनेस की समस्या से जूझते रहे। अगले तीन साल तक उन्होंने इस पर काम किया लेकिन आखिरकार सर्जरी करानी पड़ी। 2021 में हुए टी20 विश्व कप के बाद उन्होंने चयनकर्ताओं को बता दिया था कि वह टीम चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। 2022 में हुए इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान उन्होंने गुजरात टाइटंस के कप्तान के तौर पर वापसी की और शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में भी जगह बनाई।

“भारतीय टीम को विश्व कप में एक दो मुकाबलों में बुरी हार मिली क्योंकि हमारे पास कोई भी ऐसा नहीं था जो शुरुआत के छह ओवर में गेंदबाजी करके दे सके। तो ये एक चीज हमारे उपर बोझ बन गई थी। हमने चयनकर्ताओं से कहा था कि इसपर ध्यान दें और किसी ऐसे खिलाड़ी को देखिए, उसे लेकर आईए, लेकिन आपको पास तब था ही कौन।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular