सिद्धार्थनगर। बीआरसी बढ़नी क्षेत्र के कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय धनौरा मुस्तहकम में कमरे में रखा एमडीएम का दस बोरी अनाज मंगलवार की रात चोरों ने गायब कर दिया। प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार ने चोरी के घटना की तहरीर पुलिस को दिया है।
शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय धनौरा मुस्तहकम में बुधवार को सुबह के समय जब प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार व अन्य शिक्षक,रसोइया विद्यालय पर पहुंचे,तो कमरे में रखा गया एमडीएम का आठ बोरी में रखा चावल और दो बोरी में रखा गेहूं गायब मिला।
कमरे की कुंडी व ताला टूटा हुआ पाया गया। प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार ने कहा कि थाना शोहरतगढ़ को विद्यालय से गायब हुए दस बोरी अनाज के चोरी होने की तहरीर दिया है। इस सम्बंध में शोहरतगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक विंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया कि सूचना मिला है जांच किया जा रहा है।