थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोटा के टोला पतगड़ी के जंगल मे संदिग्ध परिस्थितियों में एक पेड़ से वृद्ध का शव लटकता मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया

0
335

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र /डाला  प्राप्त जानकारी के अनुसार भगवान सिंह पुत्र स्व0 रामनाथ निवासी पतगड़ी, लगभग 60वर्ष का उसके घर से लगभग दो सौ मीटर दूर जंगल मे एक पेड़ से लटकता मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
मृतक का पुत्र विजय लाल ने बताया कि लगभग पन्द्रह दिनों से मेरे पिता की दिमागी हालत ठीक नही चल रहा था और ये लगभग पाँच दिन पहले कही चले भी गए थे लेकिन वह घर वापस अपने से चले आए थे लेकिन रविवार को लगभग बारह बजे शौच के लिए कह कर घर से निकले थे और जब शाम तक नहीं आए तो खोजबीन भी किया लेकिन पता नही चला सोमवार को सुबह इस जंगल से एक व्यक्ति गुजर रहा था कि उसी ने देखा और बताया ।
इस घटना की सूचना चोपन थाना व डॉयल 112 न0 को कर दी गई थी। सूचना पर पहुचीं चोपन पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here