निर्माण कार्य में हुई भारी गड़बड़ी हुआ हादसा

0
144

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। रामनगरी में रविवार को भक्ति पथ पर बनी दुकानों के छज्जों पर बने भारी भरकम लोहे के एंगल से लगी फैंसी लाइट के गिरने से एक ठेले वाला घायल हो गया। कुछ श्रद्धालुओं को भी हल्की-फुल्की चोटें आईं हैं। घायल ठेले वाले को श्रीराम चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। रामनगरी में बंदरों के झुंड आपसी लड़ाई के चलते छतों के छज्जों पर लोहे के एंगल में लोहे के तार पर लगी फैंसी लाइट अचानक टूट गई। जिससे भक्ति पथ पर ही पपीता बेच रहा ठेला वाला चपेट में आ गया। कुछ दर्शनार्थी भी आ गए। गनीमत रही कोई श्रद्धालु गंभीर रूप से चोटहिल नहीं हुआ।आनन फानन में स्थानीय दुकानदारों ने गंभीर हालत में घायल ठेले वाले सुशील सोनकर निवासी चकर्तीर्थ को श्रीराम हॉस्पिटल भेजा। इसके बाद दुकानदारों द्वारा फोन करने पर आई पुलिस ने जल्दी – जल्दी रास्ते के मलबे को हटवाया। कोतवाल मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि घायल का इलाज करा दिया गया है। मलबा हटा कर व्यवस्था सुचारू है। कोई समस्या नहीं है। स्थानीय दुकानदार रामजी मिश्रा ने निर्माण करने वाले ठेकेदारों पर आरोप लगाया कि छज्जे के निर्माण में लगे मसालों में मिलावट की गई। किसी भी छज्जे में बिना सरिया के ही एंगल खड़ा कर दिया गया। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत पूर्व में कर दी गई थी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here