हमीरपुर। जिला खेल कार्यालय हमीरपुर ने तरणताल से संबंधित समाचारों पर स्पष्ट किया है कि राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम स्थित तरणताल वित्तीय वर्ष 2022-23 में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति के अंतर्गत अंशकालिक मानदेय जीवन रक्षक नीरज कुमार द्वारा संचालित किया गया था।
तदोपरांत तरणताल में रिसाव और जर्जर हालत को देखते हुए इसके जीर्णोद्धार/नवीनीकरण हेतु खेल निदेशालय, लखनऊ को 20 अक्टूबर 2023 एवं 4 सितंबर 2024 को पत्र भेजकर अवगत कराया गया था। कार्यदायी संस्था यूपी सिडको द्वारा 369.52 लाख रुपये का अनुमानित व्यय भी उपलब्ध कराया गया, जिसकी सूचना निदेशक खेल निदेशालय को भेज दी गई थी।
हालांकि, शासन स्तर पर 17 अक्टूबर 2024 को हुई बैठक में प्रदेश के किसी भी तरणताल के जीर्णोद्धार कार्य को स्वीकृति नहीं दी गई। क्रीड़ाधिकारी ब्रजेश कुमार सोनी ने यह भी बताया कि बैडमिंटन, बॉस्केटबाल, हॉकी और बॉलीबाल के प्रशिक्षकों की मांग पर पत्राचार किया गया है, परंतु अभी तक तैनाती लंबित है।