Sunday, May 5, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhyaसीओ कार्यालय के सामने दो दुकानों में लाखों की चोरी,पुलिस की कार्यशैली...

सीओ कार्यालय के सामने दो दुकानों में लाखों की चोरी,पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल

अवधनामा संवाददाता

शटर का ताला काट कर घटना को दिया अंजाम

मिल्कीपुर-अयोध्या इनायत नगर थाना व सीओ कार्यालय के सामने स्थित दो दुकानों को बेखौफ अज्ञात चोरों द्वारा सोमवार की रात निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। दुकान संचालकों ने पुलिस को तहरीर देते हुए घटना को अंजाम देने वाले चोरों की गिरफ्तारी व घटना का खुलासा किए जाने की मांग की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार इनायत नगर थाना के बगल तथा क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर कार्यालय गेट पर स्थित दो दुकानों डी के मोबाइल एवं जन सेवा केंद्र व शिव ऑनलाइन सर्विस एंड साइबर जोन को सोमवार की रात को बेखौफ अज्ञात चोरों द्वारा निशाना बनाते हुए दुकान का शटर काटकर अंदर रखे लाखों रुपए कीमती एंड्रॉयड फोन सहित नगदी पार कर दिया है। घटना की जानकारी तब हुई जब रोजाना की तरह मंगलवार की सुबह दुकान संचालक अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि शटर का ताला टूटा पड़ा है व दुकान में रखा सारा सामान बिखरा पड़ा है। घटना की सूचना दोनों दुकान संचालकों द्वारा संयुक्त तहरीर देते हुए पुलिस को दी गई है। पीड़ित व्यवसाइयों ने बताया कि रोज की तरह सोमवार को कामकाज निपटाने के बाद दुकान बंद करके अपने घर चले गए थे। मंगलवार की सुबह जब डी के मोबाइल एवं जन सेवा केंद्र संचालक अरविंद कुमार पुत्र स्व राजाराम यादव निवासी तुलापुर तथा शिव ऑनलाइन सर्विस और साइबर जोन के संचालक राधेश्याम पुत्र यमुना प्रसाद निवासी भागीपुर दुकान पहुंचे तो देखा कि शटर का ताला कटा पड़ा है तथा दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा है। दुकान संचालकों ने बताया कि दुकान में रखे विभिन्न कंपनियों के 22 कीमती एंड्रॉयड फोन जिसकी कीमत लगभग 2 लाख 60 हजार तथा शिव ऑनलाइन सर्विस एंड साइबर जोन दुकान के काउंटर में रखा 31 हजार रूपए नगदी चोरों द्वारा पर कर दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही इनायत नगर पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच पड़ताल में जुट गई। वहीं दूसरी तरफ व्यापारी नेता अरुण गुप्ता ने स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इनायत नगर पुलिस अपराध के मामले में निष्क्रिय साबित हो रही है। जिसके चलते आए दिन क्षेत्र में व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर चोरी जैसी गम्भीर घटनाओं को बेखौफ चोरों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है। जिसका खुलासा करने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। फिलहाल मामले में पुलिस जांच में जुटी है। हालांकि पुलिस प्रकरण में अभी प्राथमिकी नहीं दर्ज कर सकी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular