Friday, May 3, 2024
spot_img
Homekhushinagarदिनदहाड़े दो घरों में हजारों की चोरी, एक आरोपी पुलिस हिरासत में

दिनदहाड़े दो घरों में हजारों की चोरी, एक आरोपी पुलिस हिरासत में

अवधनामा संवाददाता

डेढ़ वर्ष पुर्व बरवा बाबू में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने नहीं दर्ज की थी मुकदमा

दिनदहाड़े चोरी की घटनाओं से पुलिस की सक्रियता का खुल रहा पोल

 

कुशीनगर। अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के दो गांवों में दिनदहाड़े चोरी की घटना प्रकाश में आया है। यहां चोर ने बेखौफ घरों में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देते ही पुलिस को चुनौती दे डाला।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के मुन्डेरा लाला निवासी बृजेश गुप्ता अपने खेत में पानी चलाने गये थे। और उनकी पत्नी गेट में ताला लगाकर चाभी अपने बच्चे अश्विनी को देकर गांव में ही एक मुन्डन संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने चली गई। घर को सूनासान देखकर कर चोरों ने छत के रास्ते घर में घुसकर 25 सौ नगदी और एक मंगलसूत्र लेकर फरार हो गए। अभी ज्ञघर के अन्दर चोरी कर ही रहा था तबतक उसका बच्चा अश्विनी पहुंचा और जैसे घर में घुसा चोर को देखकर शोर मचाना शुरू किया। तभी दरवाजे पर खड़ा चोर उसके मुंह को हाथ से बंद कर दुकान से कुछ लाने के लिए बोला लेकिन बच्चा जानें से इन्कार कर दिया। उसके बाद शोर गुल सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। तभी चोर पल्सर बाइक पर सवार होकर बरवा बाबू निवासी रविशंकर सिंह के घर में घुसकर दूबरा चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था।तभी मुन्डेरा गांव के लोग ढूंढते हुए बरवा पहुंचे जहां सड़क किनारे पल्सर बाईक को देखकर पहचान गए। जिसमें से एक आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।दूसरा मौके से फरार हो गया। रविशंकर सिंह के अनुसार उनके घर से नौ हजार रुपए नगदी एक कान की बाली एक अंगुठी के चोरी हुई है। रविशंकर सिंह के घर चोरी की घटना दूसरी बार घटित हो चुकी डेढ़ वर्ष पुर्व रविशंकर सिंह के घर लाखों की चोरी हुई थी जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया था। इस संबंध में बृजेश गुप्ता निवासी मुन्डेरा और रविशंकर सिंह निवासी बरवा बाबू ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि एक आरोपी को पकड़ा गया है कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular