Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeMarqueeरिहंद स्टेशन के लिए वर्ष 2022 उपलब्धियों से भरा रहा – अशेष...

रिहंद स्टेशन के लिए वर्ष 2022 उपलब्धियों से भरा रहा – अशेष कुमार चट्टोपाध्याय

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/बीजपुर । एनटीपीसी स्टेशन के प्लांट परिसर में नए वर्ष 2023 का अभिनंदन केक काट कर किया गया । इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद) ए के चट्टोपाध्याय ने कर्मचारियों एवं अधिकारियों को संबोधित करते हुए सभी को नव वर्ष कि हार्दिक शुभकामनाएँ दी और कहा कि हमारे रिहंद स्टेशन के लिए वर्ष 2022 उपलब्धियों से भरा रहा । उन्होने उपस्थित लोगों के समक्ष रिहंद स्टेशन की उपलब्धियों को भी गिनवाया । श्री चट्टोपाध्याय ने ये भी कहा कि सभी कर्मचारियों, संविदाकर्मियों और सहयोगी संस्थाओं एवं उनके परिजनों द्वारा किए गए उत्कृष्ट सहयोग से ही एनटीपीसी रिहंद उत्तर प्रदेश का विशालतम विद्युत संयंत्र बन सका है । उन्होने उपास्थित सभी लोगों से अनुरोध किया कि “संयंत्र क्षेत्र में काम के दौरान सभी लोग अपनी तथा अपने साथी कर्मचारियों की सुरक्षा के प्रति विशेष रूप से जागरूक रहें तथा एनटीपीसी रिहंद को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएँ, साथ ही पर्यावरण, सुरक्षा एवं स्वच्छता के प्रति सतत जागरूक रहते हुए भावी पीढ़ी के सपनों को साकार करें “। तत्पश्चात उपस्थित सभी संविदाकर्मियों द्वारा भी नए वर्ष का शुभारंभ केक काटकर किया । इसी कड़ी में प्रसाशनिक भवन में महिला कर्मचारियों द्वारा भी केक काटकर नए वर्ष का जश्न मनाया गया ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाप्रबंधक (प्रचलन एवं अनुरक्षण) पंकज मेदिरत्ता, महाप्रबंधक (टीएस ) अमित कुमार कुलश्रेष्ठा, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन) के गोपाला कृष्णा, महाप्रबंधक (एडीएम) राजीव कुमार सिन्हा, सीएमओ डॉ. मोनिषा कुलश्रेष्ठा, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) जाकिर खान, डीसी सीआईएसएफ़ प्रदीप कुमार, विभागाध्यक्षगण, विभिन्न यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण तथा बड़ी तादात में स्टेशन के अन्य कर्मचारीगण एवं संविदाकर्मी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का आयोजन मानव संसाधन विभाग द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यपालक (नैगम संचार) सुश्री ग्रीष्मा कुमारी ने किया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular